Chhath Puja 2023 Trains: रेलवे चला रहा है ये स्पेशल ट्रेन, त्योहार में घर पहुंचना हुआ आसान, जानें डिटेल

ट्रेन संख्या 02391 की बात करें तो यह पटना जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, 25 नवंबर 2023 से 09 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक शनिवार को रात 10:20 बजे पटना जंक्शन से रवाना की जाएगी और दोपहर 3:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंच जाएगी. जानें अन्य ट्रेनों के बारे में

By Amitabh Kumar | October 27, 2023 8:11 AM
undefined
Chhath puja 2023 trains: रेलवे चला रहा है ये स्पेशल ट्रेन, त्योहार में घर पहुंचना हुआ आसान, जानें डिटेल 7

Chhath Puja Special Trains : यदि आप बिहार से बाहर रहते हैं और दिवाली-छठ पूजा में अपने घर आना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है. जी हां..भारतीय रेलवे ने दिल्ली को बिहार से जोड़ने वाली 42 विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा कर दी है. यात्रियों की संभावित वृद्धि को समायोजित करने के लिए ये त्योहार स्पेशल ट्रेन रेलवे ने शुरू की है. इस बाबत उत्तर रेलवे ने विस्तृत जानकारी दी और कहा कि रेल यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए भारतीय रेलवे ने छठ पूजा विशेष ट्रेनें संचालित करने का फैसला लिया है.

Chhath puja 2023 trains: रेलवे चला रहा है ये स्पेशल ट्रेन, त्योहार में घर पहुंचना हुआ आसान, जानें डिटेल 8

बिहार के लिए छठ पूजा विशेष ट्रेनों की सूची की बात करें तो यह स्पेशल ट्रेनें आनंद विहार टर्मिनल (एएनवीटी) से पटना जंक्शन, गया और जयनगर सहित विभिन्न गंतव्यों के लिए रेलवे चलाएगा.

Chhath puja 2023 trains: रेलवे चला रहा है ये स्पेशल ट्रेन, त्योहार में घर पहुंचना हुआ आसान, जानें डिटेल 9

ट्रेन संख्या 03255, पटना जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, 23 नवंबर, 2023 से 10 दिसंबर, 2023 तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को रात 10:20 बजे पटना जंक्शन से प्रस्थान करेगी और आनंद विहार टर्मिनल पर पहुंच जाएगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 03256, आनंद विहार टर्मिनल-पटना जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, 24 नवंबर, 2023 से 11 दिसंबर, 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को रात 11:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल से रवाना की जाएगी, शाम 5 बजे पटना जंक्शन पहुंच जाएगी. ये ट्रेनें दोनों दिशाओं में दानापुर, आरा जंक्शन, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर ठहरेगी.

Chhath puja 2023 trains: रेलवे चला रहा है ये स्पेशल ट्रेन, त्योहार में घर पहुंचना हुआ आसान, जानें डिटेल 10

ट्रेन संख्या 02391 की बात करें तो यह पटना जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, 25 नवंबर 2023 से 09 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक शनिवार को रात 10:20 बजे पटना जंक्शन से रवाना की जाएगी और दोपहर 3:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंच जाएगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 02392, आनंद विहार टर्मिनल-पटना जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, 26 नवंबर, 2023 से 10 दिसंबर, 2023 तक प्रत्येक रविवार को रात 11:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी और शाम 5:20 बजे पटना जंक्शन पर पहुंच जाएगी. पिछली ट्रेनों की तरह इनका भी स्टॉपेज दानापुर, आरा जंक्शन, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में होता नजर आएगा.

Chhath puja 2023 trains: रेलवे चला रहा है ये स्पेशल ट्रेन, त्योहार में घर पहुंचना हुआ आसान, जानें डिटेल 11

ट्रेन संख्या 03635 की बात करें तो ये गया-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, 20 नवंबर, 2023 से 08 दिसंबर, 2023 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दोपहर 2:15 बजे गया से रवाना की जाएगी और शाम 5 बजे आनंद विहार टर्मिनल पर पहुंच जाएगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 03636, आनंद विहार टर्मिनल-गया सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 21 नवंबर 2023 से 09 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 7:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करने के बाद 8 बजे गया पहुंच जाएगी. ये ट्रेनें दोनों दिशाओं में अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर ठहरेगी.

Chhath puja 2023 trains: रेलवे चला रहा है ये स्पेशल ट्रेन, त्योहार में घर पहुंचना हुआ आसान, जानें डिटेल 12

बात ट्रेन संख्या 05557 की करें तो ये, जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन, 21 नवंबर 2023 से 05 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक मंगलवार को सुबह 6:00 बजे जयनगर से रवाना होगी और सुबह 5:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पर पहुंच जाएगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 05558, आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर स्पेशल ट्रेन, 22 नवंबर, 2023 से 06 दिसंबर, 2023 तक प्रत्येक बुधवार को सुबह 7:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल से रवाना की जाएगी और अगले दिन सुबह 6:30 बजे जयनगर पहुंच जाएगी. ये ट्रेनें मार्ग में मधुबनी, दरभंगा जंक्शन, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर जंक्शन, हाजीपुर जंक्शन, छपरा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा जंक्शन, सीतापुर जंक्शन, मोरादाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेंगी और दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Exit mobile version