14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जय छठी मइया! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों को दी छठ पूजा की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को लोगों को दी छठ पूजा की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं दी और लिखा- जय छठी मइया!

लोक आस्था का महापर्व छठ का आज (रविवार) 19 नवंबर को तीसरा दिन है. आज के दिन छठ व्रती 36 घंटे का व्रत रखते हुए शाम के समय में डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य देते हैं. यह पर्व झारखंड और बिहार के अलावा पूरे देश में मनाया जाता है. विदेशों में भी लोग इस महापर्व को मनाते नजर आते हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि महापर्व छठ के संध्या अर्घ्य के पावन अवसर पर अपने सभी परिवारजनों को मेरी अनंत शुभकामनाएं… सूर्यदेव की वंदना हर किसी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे…जय छठी मइया!


Also Read: Chhath Puja 2023 Arghya Timing LIVE: बिहार, झारखंड, यूपी में कब दिया जाएगा अर्घ्य, जानें अपने शहर का सही टाइम

लालू यादव ने कहा-जय छठ मैया की…

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की आप सबों को हार्दिक शुभकामनाएं…छठ मैया आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें एवं सबो के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि, प्रेम और बरकत दें… जय छठ मैया की…

केजरीवाल ने छठ पूजा पर लोगों को शुभकामनाएं दीं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को छठ पूजा के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं. केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, भगवान सूर्य की उपासना और लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की आप सभी को हार्दिक मंगलकामनाएं.. छठी मइया आप सभी को स्वस्थ एवं खुशहाल रखें, समृद्ध रखें और आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें…


Also Read: Aaj ka Panchang 19 नवंबर 2023: आज है आस्था का महापर्व छठ पूजा, जानें पंचांग में शुभ और अशुभ समय

आपको बता दें कि छठ पूजा बिहार का सबसे लोकप्रिय त्योहार है. चार दिवसीय पर्व छठ पूजा के तीसरे दिन रविवार की शाम श्रद्धालु डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर देवी ‘छठी मैया’ की पूजा करेंगे. रविवार की शाम राजधानी पटना में पवित्र नदी गंगा के विभिन्न घाटों और तालाब किनारे राज्य के विभिन्न भागों में श्रद्धालु डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर देवी ‘छठी मैया’ की पूजा करेंगे. बिहार सरकार के द्वारा इस महापर्व को लेकर प्रदेश भर में व्यापक व्यवस्था की गई है.

Also Read: Weather Forecast: छठ के दिन कैसा रहेगा मौसम, जानें अहमदाबाद का वेदर जहां होना है फाइनल मैच

व्रतियों का 36 घंटों का निर्जला उपावास 19 नवंबर को रविवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य और 20 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पारण के साथ पूरा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें