Chhattisgarh Bandh: छत्तीसगढ़ बंद असरदार, सड़क पर उतरे हिंदू संगठन के लोग, बस में तोड़फोड़
Chhattisgarh Bandh Updates : बेमेतरा से करीब 60 किलोमीटर दूर स्थित बीरनपुर में शनिवार को स्कूली बच्चों के बीच झड़प हो गयी थी जिसके बाद हिंसा भड़क उठी. इसके विरोध में आज बंद बुलाया गया है जिसका असर प्रदेश में नजर आ रहा है.
Chhattisgarh Bandh Updates : छत्तीसगढ़ में बेमेतरा हिंसा को लेकर विहिप और अन्य हिंदू संगठनों द्वारा बुलाये गये बंद के मद्देनजर रायपुर में भाजपा और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज लोगों से अपने व्यवसाय बंद करने का आग्रह किया है. बेमेतरा में दो समुदायों के बीच हुई झड़प को लेकर विश्व हिन्दू परिषद व अन्य संगठनों ने आज राज्य में ‘बंद’ का आह्वान किया है. इस दौरान रायपुर में दुकानें बंद देखी गयी. सड़कों पर पुलिस की तैनाती भी की गयी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 23 साल के लड़के की मौत के बाद रायपुर में बस में तोड़फोड़ की गयी है.
प्रदर्शनकारियों ने एक बस पर पथराव किया
छत्तीसगढ़ में बेमेतरा जिले के बीरनपुर गांव में हुई सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ हिंदू संगठनों के राज्यव्यापी बंद के आह्वान पर सोमवार को प्रमुख शहरों में ज्यादातर दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. बंद में आवश्यक सेवाएं और शिक्षण संस्थान प्रभावित नहीं हुए. कई स्थानों पर सार्वजनिक परिवहन नहीं चले. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बंद शांतिपूर्ण रहा और राज्य के किसी भी हिस्से से अब तक किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. हालांकि रायपुर के भाठागांव क्षेत्र के नए बस स्टैंड में कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक बस पर पथराव किया, जिससे वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया.
सांप्रदायिक झड़प में एक व्यक्ति की मौत
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में बेमेतरा जिले के बीरनपुर गांव में सांप्रदायिक झड़प में एक व्यक्ति की मौत होने तथा तीन पुलिसकर्मियों के घायल होने के एक दिन बाद रविवार को स्थिति तनावपूर्ण रही और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने सोमवार को यानी आज राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है जबकि विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मृतक के परिजनों ने इस घटना के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया.
चक्का जाम होने की ख़बर
इधर अभिषेक महेश्वरी (ASP रायपुर) ने कहा है कि VHP के द्वारा आज बंद का आह्वान किया गया है, पुलिस बल हर क्षेत्र में तैनात है. अभी तक किसी तरह की घटना की खबर नहीं है. चक्का जाम होने की ख़बर है जिसके लिए हमने रूट डायवर्जन और उसे नियंत्रित करने की व्यवस्था की है.
VHP के द्वारा आज बंद का आह्वान किया गया है, पुलिस बल हर क्षेत्र में तैनात है। अभी तक किसी तरह की घटना की खबर नहीं है। चक्का जाम होने की ख़बर है जिसके लिए हमने रूट डायवर्जन और उसे नियंत्रित करने की व्यवस्था की है: अभिषेक महेश्वरी, ASP रायपुर pic.twitter.com/r3jw2FID2H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2023
सभी सड़कों पर पुलिस ने अवरोधक लगाये
बताया जा रहा है कि गांव जाने वाली सभी सड़कों पर पुलिस ने अवरोधक लगाये हैं तथा जिला और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी शनिवार से गांव में डेरा डाले हुए हैं. इस बीच, मारे गये व्यक्ति का रविवार को उसके परिवार के सदस्यों तथा ग्रामीणों ने कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार कर दिया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
#WATCH | BJP and Vishwa Hindu Parishad workers in Raipur urge people to close their businesses today in view of the bandh called by VHP & other Hindu organisations over Bemetara violence in Chhattisgarh pic.twitter.com/1PsMB5sgZS
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 10, 2023
गांव में कानून-व्यवस्था की स्थिति अब भी सामान्य नहीं
गौर हो कि बेमेतरा से करीब 60 किलोमीटर दूर स्थित बीरनपुर में शनिवार को स्कूली बच्चों के बीच झड़प हो गयी थी जिसके बाद हिंसा भड़क उठी. हिंसा में ग्रामीण भुवनेश्वर साहू (23) की मौत हो गयी और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये जिसके बाद स्थानीय प्रशासन को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू करनी पड़ी. बेमेतरा के जिलाधिकारी पी एस अल्मा ने कहा कि मृतक व्यक्ति के परिजन, ग्रामीणों और प्रशासन के अधिकारियों के सहयोग से उसका अंतिम संस्कार किया गया. गांव में कानून-व्यवस्था की स्थिति अब भी सामान्य नहीं है.
Also Read: छत्तीसगढ़ चुनाव : ‘रमन सिंह जी क्या-क्या बोले थे’, सीएम भूपेश बघेल ने कसा भाजपा पर तंज
उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस के अधिकारी स्थिति की समीक्षा करेंगे जिसके बाद गांव तथा आसपास के इलाकों में शांति बनाए रखने के लिए भविष्य की योजनाएं बनायी जाएंगी.
छत्तीसगढ़: बेमेतरा में दो समुदायों के बीच हुई झड़प को लेकर विश्व हिन्दू परिषद व अन्य संगठनों ने आज राज्य में 'बंद' का आह्वान किया है। इस दौरान रायपुर में दुकानें बंद देखी गई। सड़कों पर पुलिस की तैनाती भी की गई है। pic.twitter.com/WtKKa8MMS1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2023