छत्तीसगढ़ के बारूद फैक्टरी में ब्लास्ट, 1 की मौत, 5 लाख मुआवजे की घोषणा
शनिवार सुबह छत्तीसगढ़ के बारूद फैक्टरी में जोरदार धमाका हुआ है. इस धमाके में छह से अधिक लोग घायल हुए और एक व्यक्ति की मौत हो गई.
Chhattisgarh Blast: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में स्थित एक बारूद फैक्टरी में शनिवार को सुबह जोरदार धमाका हुआ है. इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हुई है और छह लोग घायल हैं. शुरुआत में इस तरह की सूचना आई थी कि घटनास्थल पर 15-20 लोग काम कर रहे थे और उनमें से 10 लोगों की मौत हुई है. हालांकि इस खबर की पुष्टि किसी अधिकारी ने नहीं की. न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से जो सूचना आई है उसके अनुसार फैक्टरी में हुए विस्फोट में छह लोग घायल हुए हैं.
मृतक के परिजनों को 5 लाख का मुआवजा
घटना के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स पर पोस्ट लिखा कि इस दुखद घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति के आश्रितों को पांच लाख रुपए एवं घायलों को 50-50 हजार रुपए आर्थिक सहायता देने के आदेश भी दे दिए गए हैं. घायलों को समुचित इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है. यह ध्यान दिया जा रहा है कि इन तमाम कार्रवाई में कोई कोताही ना बरती जाए.
ब्लास्ट की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी
बारूद फैक्टरी में ब्लास्ट की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी. इससे आस-पास के गांव के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए. धमाके के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना के बाद काफी देर तक रेस्क्यू टीम वहां नहीं पहुंची. बाद में घायलों में से सात लोगों को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना में जो क्षति हुई है, उसकी कोई स्पष्ट रिपोर्ट अभी नहीं मिल पाई है. घटनास्थल पर एसडीएम पहुंच गए हैं, जिस स्थान पर विस्फोट हुआ है, वहां लगभग 20 लोग काम कर रहे थे. आशंका जताई जा रही है कि मलबे में भी कुछ लोग दबे हो सकते हैं.
Also Read : RR vs SRH, IPL 2024: राजस्थान को हराकर हैदराबाद फाइनल में, अब रविवार को केकेआर से होगा मुकाबला