छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोवर्धन पूजा के दौरान निभाई ये अनोखी परंपरा, वीडियो वायरल

मुख्यमंत्री ने सोटा परंपरा का वीडियो शेयर किया और लिखा- प्रदेश की मंगल कामना के लिए सोटा प्रहार सहने की परंपरा निभाई. इस परंपरा में प्रहार सहने वाले पर कुश से बने सोटे (चाबुक) का प्रहार किया जाता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2021 4:29 PM

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दीपावली के बाद मनाये जाने वाले गोवर्धन पूजा के दौरान एक विशेष परंपरा को निभाया जिसे ‘सोटा परंपरा’ कहते हैं. गोवर्धन पूजा के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले गौरा-गौरी उत्सव के दौरान भूपेश बघेल इस परंपरा का हिस्सा बने.

मुख्यमंत्री ने सोटा परंपरा का वीडियो शेयर किया और लिखा- प्रदेश की मंगल कामना के लिए सोटा प्रहार सहने की परंपरा निभाई. इस परंपरा में प्रहार सहने वाले पर कुश से बने सोटे (चाबुक) का प्रहार किया जाता है.


Also Read: रोहतक में किसानों ने बनाया बीजेपी नेताओं को बंधक, वाहनों की निकाली हवा, राकेश टिकैट ने कही ये बात

राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि परंपरा के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य के कल्याण के लिए प्रति वर्ष यहां सोटे का प्रहार सहते हैं. यह परंपरा दुर्ग जिले के जंजगिरी गांव में निभाई जाती है.

मुख्यमंत्री ने जो वीडियो शेयर किया उसमें यह दिखाई पड़ रहा है कि भूपेश बघेल हाथ सामने करके खड़े हैं और एक व्यक्ति उनके हाथ पर सोटे से प्रहार कर रहा है. इस परंपरा के दौरान आसपास खड़े लोग जयघोष भी कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ की यह परंपरा भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है. सोटा प्रहार सहने वाले के सारे विघ्न दूर हो जाते हैं. इसलिए वहां यह परंपरा निभाने की रीति है.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version