12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री आवास में तैनात सुरक्षा जवान कोरोना संक्रमित

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शासकीय आवास की सुरक्षा में तैनात छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री निवास के पश्चिमी गेट के बाहर ड्यूटी में तैनात एक सुरक्षा कर्मी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर उसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया है.

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शासकीय आवास की सुरक्षा में तैनात छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री निवास के पश्चिमी गेट के बाहर ड्यूटी में तैनात एक सुरक्षा कर्मी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर उसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि इस सुरक्षा कर्मी की ड्यूटी मुख्यमंत्री निवास के पश्चिमी गेट के बाहरी हिस्से में लगी थी. उसका मुख्यमंत्री निवास परिसर में आने जाने वालों और परिसर के अंदरूनी हिस्सों की सुरक्षा व्यवस्था से कोई सीधा ताल्लुकात नहीं था. उन्होंने बताया कि यह सुरक्षा कर्मी मुख्यमंत्री निवास के अंदर प्रवेश नहीं करते थे.

Also Read: कांग्रेस ने राजस्थान में राज्यसभा की दो सीटें जीतीं, एक भाजपा के खाते में

एहतियात के तौर पर निर्धारित प्रोटोकाल और स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री निवास की सुरक्षा में तैनात छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के प्लाटून कमांडर में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है.

कोरोना वायरस से संक्रमित जवान के संपर्क में आए कम से कम 21 अन्य जवानों को क्वारंटाइन किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन सुरक्षा बल के जवानों के नमूनों की जांच करवाई गई है, तथा इनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन एहतियात के तौर पर इन्हें क्वारंटाइन किया गया है.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें