‘अधिकारियों को मुर्गा बनाकर पीट रही है ED और IT’, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गंभीर आरोप

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया कि स्थानीय पुलिस को सूचना दिये बिना CRPF को साथ लेकर छापा मारी कर रहे हैं. अधिकारियों से शिकायत प्राप्त हुई है कि कुछ लोगों को रॉड से पीट रहे हैं, किसी का पैर टूटा है तो किसी को सुनाई देना बंद हो गया है.

By Amitabh Kumar | November 28, 2022 10:13 AM

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक ऐसा ट्वीट किया है जिसपर बवाल मच सकता है. दरअसल, उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग की कार्रवाई को अवैध और राजनीति से प्रेरित बताया है. यही नहीं उन्होंने एक ट्वीट किया और अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वे लोगों को मारने-पीटने के साथ उन्हें धमकाने का काम कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने पर्सनल ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक कई ट्वीट किये जो हिंदी में हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से जांच एजेंसी पर करारा हमला किया. यहां चर्चा कर दें कि पिछले दिनों ईडी ने खनन ट्रांसपोर्टर से कथित वसूली से जुड़े मनी लॉंड्रिंग मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई भी शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि केंद्रीय एजेंसियां देश में नागरिकों की ताकत हैं और यदि लोग इन ताकतों से डर रहे हैं तो निश्चित रूप से यह नकारात्मक ताकत देश को कमजोर करने का काम कर रही है. आगे उन्होंने कहा कि जांच के दौरान ईडी और आयकर विभाग के अधिकारियों की अवैध कार्रवाई की बात सामने आ रही है जो चिंता की बात है. यह अस्वीकार्य है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया कि शिकायतें मिल रही हैं कि लोगों को उनके घर से जबरन उठाया जा रहा है, उनको मुर्गा बनाना, मार-पीट कर दवाब डालकर मन चाह बयान दिलवाने को बाध्य करना, आजीवन जेल में सड़ने की धमकी देना, बिना खाना-पानी के देर रात तक रोक कर रखना जैसे गंभीर शिकायतें प्राप्त हो रही हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया कि केंद्रीय एजेंसियां देश के नागरिकों की ताकत होती हैं, यदि इन ताकतों से नागरिक डरने लगें तो निश्चित ही यह नकारात्मक शक्ति देश को कमजोर करती है. ED और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियां भ्रष्टाचार करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करें, हम इसका स्वागत करते हैं.

Next Article

Exit mobile version