राहुल गांधी फिर से थामेंगे कांग्रेस की कमान? पार्टी के कई नेताओं ने की ये मांग
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (rahul gandhi) को पत्र लिखकर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने का अनुरोध किया.
नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर पार्टी में फिर गुटबाजी शुरू हो चुकी है. कांग्रेस के नेता अध्यक्ष पद को लेकर अलग-अलग बंटे नजर आ रहे हैं. कांग्रेस के कई नेता पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (rahul gandhi) के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने का अनुरोध किया.
Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel writes to Congress leader Rahul Gandhi requesting him to take charge as the president of Congress party. pic.twitter.com/EJ8FLee5kf
— ANI (@ANI) August 23, 2020
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपने पत्र में लिखा कि ‘आपसे विनम्र अनुरोध है कि असहमति के स्वरों के बीच अविचलित रहते हुए देश को नई दिशा दिखाएं तथा कांग्रेस का नेतृत्व पुनः संभालें. उन्होंने पत्र में लिखा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में ही कांग्रेस ने गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और देश की वर्तमान संकट की स्थिति से उबारने के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी ही एक मात्र विकल्प बचे हैं.
वहीं असम कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन बोरा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने का अनुरोध किया ताकि वे पार्टी का नेतृत्व कर सकें और भाजपा और RSS से सामने से लड़ सकें. महाराष्ट्र कांग्रेस प्रेजिडेंट बालासाहेब थोरट ने कहा कि अब राहुल जी को कांग्रेस का नेतृत्व करना चाहिए. मैं सम्मान के साथ कहना चाहता हूं कि राहुल जी वापस आएं। जब तक राहुलजी पदभार नहीं संभालते सोनिया जी अंतरिम प्रेजिडेंट की तौर पर जिम्मेदारी संभालती रहें.
बता दें कि सोमवार को कांग्रेस कार्य समिति (Congress Working Committee) की बैठक होने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कहा है कि सोमवार को होने वाली कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में वो पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देंगी. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस में गांधी परिवार के नेतृत्व को चुनौती देने के कुछ पार्टी नेताओं के प्रयास का विरोध किया. उन्होंने साफ कहा कि सोनिया गांधी जब तक चाहें उन्हें अध्यक्ष बने रहना चाहिए, उनके बाद राहुल गांधी को कमान संभालनी चाहिए, जो पूरी तरह सक्षम हैं.
Posted by : Rajat Kumar