Nupur Sharma Row: नूपुर शर्मा के बहाने मोदी-शाह पर हमला, छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने गहलोत का किया बचाव
Nupur Sharma Row: सबसे पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालने की वजह से एक टेलर की वीभत्स तरीके से हत्या कर दी गयी. उदयपुर के रहने वाले दर्जी कन्हैया लाल तेली की उनकी ही दुकान में दो युवकों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी.
Nupur Sharma Row: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर हमला बोलते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बचाव किया. भूपेश बघेल ने सोमवार को कोरिया में कहा कि भाजपा की प्रवक्ता नूपुर शर्मा की वजह से पूरे देश में बवाल मच गया. नूपुर शर्मा के उस बयान की वजह से मचे बवंडर के बीच प्रधानमंत्री या गृह मंत्री ने शांति की अपील नहीं की.
शुरू हो गये खतरनाक हमले
दूसरी तरफ, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं, जिन्होंने बार-बार शांति की अपील की. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि देश को उथल-पुथल भरे माहौल में नहीं छोड़ा जा सकता. बता दें कि नूपुर शर्मा के एक विवादित बयान के बाद देश के कई राज्यों में हिंसा भड़क उठी थी. जमकर विरोध-प्रदर्शन हुए. संगठित विरोध-प्रदर्शन तो अब बंद हो गये हैं, लेकिन उससे ज्यादा खतरनाक हमले शुरू हो गये हैं.
कन्हैया लाल का कर दिया सिर कलम
सबसे पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालने की वजह से एक टेलर की वीभत्स तरीके से हत्या कर दी गयी. उदयपुर के रहने वाले दर्जी कन्हैया लाल तेली की उनकी ही दुकान में दो युवकों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. कन्हैया लाल के सिर को धड़ से अलग कर दिया गया. कन्हैया लाल की हत्या करने वाले दो युवकों ने बाद में एक वीडियो बनाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जान से मारने की धमकी दी.
The whole country's environment disrupted due to a statement by BJP's Nupur Sharma… Had PM & HM appealed for peace in an address to the nation, as Rajasthan CM Ashok Gehlot repeatedly said, the country wouldn't have been in turmoil: Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel, in Korea pic.twitter.com/hvXiU87Ro6
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 4, 2022
महाराष्ट्र में केमिस्ट को जान से मार डाला
राजस्थान के उदयपुर के बाद महाराष्ट्र के अमरावती से भी एक व्यक्ति की हत्या की खबर सामने आयी. बताया गया कि उमेश कोल्हे की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गयी. उमेश कोल्हे एक दवा दुकान चलाते थे. बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया में एक मैसेज को शेयर करने की वजह से उनकी हत्या कर दी गयी. हालांकि, इस बात की अभी तक पुलिस ने पुष्टि नहीं की है.
प्रधानमंत्री, गृह मंत्री ने नहीं की शांति की अपील
उल्लेखनीय है कि राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल तेली का सिर कलम किये जाने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शांति की अपील की. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वह भी लोगों से ऐसी ही अपील करें. प्रधानमंत्री के कहने का असर ज्यादा होता है. अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री के कहने के बाद भी प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने कोई अपील नहीं की.