Chhattisgarh: ‘राम वन गमन’ परियोजना के पहले चरण का कल उद्घाटन करेंगे सीएम बघेल, पर्यटन को मिलेगा बढ़ेगा!
Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 'राम वन गमन' परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान सीएम बघेल के साथ पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू और विशिष्ट गणमान्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे.
Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ‘राम वन गमन’ परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान सीएम बघेल के साथ पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू और विशिष्ट गणमान्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे. दरअसल, सीएम भूपेश बघेल की संकल्पना पर छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल वैश्विक पर्यटन क्षेत्रों का विस्तार करने जा रहा है.
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
श्रीराम वन गमन पर्यटन परिपथ के माध्यम से राज्य में न केवल ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है, बल्कि पर्यटन के क्षेत्र में नए वैश्विक अवसर भी बढ़ रहे हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ की पहचान भगवान श्रीराम के ननिहाल की है. वनवास काल में श्रीराम ने महत्वपूर्ण समय बिताया. ऋषि आश्रम, प्रकृति के मध्य वनवास काटा. इसलिए छत्तीसगढ़ की जनश्रुतियों, लोककथाओं, आम जनजीवन में राम रचे-बसे हैं.
जानिए क्या है मान्यता
मान्यता है कि श्रीराम के साथ माता सीता और लक्ष्मण ने 12 साल छत्तीसगढ़ में बिताये थे. जिन जगहों पर भगवान राम आए थे ऐसे 75 स्थानों की पहचान कर वैश्विक पर्यटन के अनुरूप विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है. प्रथम चरण में कोरिया से सुकमा तक 2260 किमी की लंबाई तक 9 जगहों को रामायणकाल के अनुकूल विकसित करने का कार्य जारी है.
सियासी गलियारों में चर्चा गरम
सियासी गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस यह दिखाना चाहती है कि उसका हिंदुत्व राम प्रेम और आस्था का प्रतीक है तथा बीजेपी का हिंदुत्व वोट बैंक के लिए है. कांग्रेस की सरकार लगातार संदेश देने में लगी है. कौशल्या माता मंदिर पर करीब 14 करोड़ रुपए कांग्रेस खर्च करने का दावा कर रही है. अब राम वन गमन पथ के पहले चरण का लोकार्पण किया जा रहा है.