23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhattisgarh: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पहुंची रायपुर, 20 टन गुलाब के फूलों से हुआ भव्य स्वागत

कांग्रेस पार्टी के 85वें महाधिवेशन का रायपुर में आज दूसरा दिन है. यहीं पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अपनी पार्टी के साल 2024 के प्लान तय करेंगे. इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी रायपुर पहुंच चुकी हैं.

Congress 85th Plenary Session: छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस पार्टी के 85वें पूर्ण अधिवेशन का आयोजन किया गया है. आज इस महाधिवेशन का दूसरा दिन है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी अब इसमें हिस्सा लेने के लिए रायपुर पहुंच चुकी हैं. एयरपोर्ट पर उन्हें लेने के लिए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद थे. प्रियंका गांधी वाड्रा का स्वागत गुलाब के फूलों के साथ किया गया. बता दें प्रियंका गांधी के स्वागत में करीबन 20 टन गुलाब के फूलों को सड़क पर बिछाया गया. केवल यही नहीं उनपर गुलाब फूलों की वर्षा भी की गयी, प्रियंका गांधी के रायपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट से ही समर्थकों की भारी मात्रा में भीड़ देखने को मिली.

अधिवेशन का आज दूसरा दिन

छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित किये गए 85वें अधिवेशन का आज दूसरा दिन है. आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पार्टी की साल 2024 के दशा और दिशा का मानचित्र और रूप रेखा पेश करेंगे. जानकारी के लिए बता दिए आज कांग्रेस की पूर्व पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी भी सत्र को संबोधित करेंगी. रिपोर्ट्स की अगर माने तो राहुल गांधी इस आयोजन के आखिरी दिन यानी कि 26 फरवरी को इसमें अपनी बात रखेंगे.

मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी लेंगे हिस्सा

जानकारी के लिए बता दें इस प्रोग्राम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी हिस्सा लेंगी. यह दोनों मिलकर यहां मौजूद सभी नेताओं को संबोधित करेंगे. केवल यही नहीं आयोजित प्रोग्राम के दौरान पार्टी के 85वें पूर्ण अधिवेशन में राजनीतिक, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय मामलों के प्रस्तावों पर चर्चा की जाने वाली है. प्रोग्राम में सम्मिलित होते हुए सोनिया गांधी देशभर से जुटे करीब 15 हजार प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगी.

Undefined
Chhattisgarh: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पहुंची रायपुर, 20 टन गुलाब के फूलों से हुआ भव्य स्वागत 2

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें