11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ में मुठभेड़, 5 नक्सली मारे गए, 2 सुरक्षाकर्मी घायल

Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ तब शुरू हुई जब संयुक्त सुरक्षा बल नक्सलियों के गढ़ों को ध्वस्त करने के लिए घने जंगल में आगे बढ़े.

Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के बस्तर में शनिवार 16 नवंबर को सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए और 2 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. शुक्रवार देर रात सुरक्षा बलों द्वारा शुरू किए गए तलाशी अभियान के बाद यह गोलीबारी हुई. सुरक्षा बल और उग्रवादियों के बीच यह मुठभेड़ बस्तर जिले के कांकेर-नारायणपुर सीमा पर स्थित अबूझमाड़ के घने जंगलों में हुई.

छत्तीसगढ़ पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ तब शुरू हुई जब संयुक्त सुरक्षा बल नक्सलियों के गढ़ों को ध्वस्त करने के लिए घने जंगल में आगे बढ़े. अभियान की निगरानी कर रहे एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा, “यह एक महत्वपूर्ण अभियान है, जिसमें अभी भीषण गोलीबारी चल रही है.” घायल सुरक्षाकर्मियों को इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

इस सप्ताह की शुरुआत में, सुरक्षा बलों को एक और सफलता तब मिली जब बीजापुर जिले में एक अभियान में 8 लाख रुपये के इनामी एक सीनियर प्लाटून कमांडर सहित 3 नक्सली मारे गए. जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), विशेष कार्य बल (एसटीएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और कुलीन कोबरा इकाई की टीम ने एक साथ मिलकर नक्सली शिविरों को निशाना बनाया था. पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने तीन शवों और हथियारों के जखीरे की बरामदगी की पुष्टि की और इसे क्षेत्र में “नक्सली गतिविधियों के लिए एक महत्वपूर्ण झटका” बताया.

इसे भी पढ़ें: 27 साल की कैरोलिन लेविट बनीं व्हाइट हाउस की सबसे युवा प्रेस सचिव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें