12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ में ‘एक देश एक राशन कार्ड’ योजना लागू, शुरू होगी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना

छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने राज्य में ‘एक देश एक राशन कार्ड’ योजना लागू कर दिया है. 3 फरवरी को राहुल गांधी रायपुर में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की शुरुआत करेंगे.

नयी दिल्ली/रायपुर: छत्तीसगढ़ ने ‘एक देश एक राशन कार्ड’ (One Nation One Ration Card) योजना को लागू कर दिया है. इससे खाद्य कानून के तहत राज्य के पात्र उपभोक्ता अपने खाद्यान्न का कोटा देशभर में किसी भी राशन की दुकान से ले सकेंगे. राहुल गांधी प्रदेश में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की शुरुआत करेंगे. सरकार की ओर से यह जानकारी दी गयी है.

पोर्टेबिलिटी क्लस्टर के साथ एकीकरण को दी मंजूरी

छत्तीसगढ़ सरकार के खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने हाल ही में ओएनओआरसी (ONORC) योजना के कार्यान्वयन की दिशा में राज्यों एवं संघ प्रदेशों की प्रगति की समीक्षा की. एक सरकारी बयान में कहा गया है कि ‘पोर्टेबिलिटी’ (देश में किसी भी स्थान से राशन कोटा प्राप्त करने की योजना) लेन-देन के सफल परीक्षण के बाद विभाग ने ONORC के तहत छत्तीसगढ़ के राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मौजूदा पोर्टेबिलिटी क्लस्टर के साथ एकीकरण को मंजूरी दी है.

2 फरवरी, 2022 से छत्तीसगढ़ में लागू हुई ONORC योजना

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) राशन कार्डों की राष्ट्रव्यापी पोर्टेबिलिटी के लिए ONORC योजना 2 फरवरी, 2022 से छत्तीसगढ़ राज्य में लागू की गयी है. बयान में कहा गया है, ‘छत्तीसगढ़ के एकीकरण के साथ, ONORC योजना अब देश में लगभग 96.8 प्रतिशत एनएफएसए आबादी (लगभग 77 करोड़ एनएफएसए लाभार्थियों) को शामिल करते हुए 35 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में लागू हो गयी है.’

Also Read: पीएम मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ पर राहुल गांधी का वार- मेड इन इंडिया हो ही नहीं सकता, सरकार को दिये सुझाव
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना

वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी बृहस्पतिवार को छत्तीसगढ़ का एक दिवसीय दौरा करेंगे. इस दौरान वह राज्य की राजधानी रायपुर में ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ और ‘राजीव युवा मितान क्लब योजना’ की शुरुआत करेंगे. ‘सेवाग्राम’ और ‘छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति’ का भूमिपूजन करेंगे.

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना

राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि लोकसभा सांसद राहुल गांधी तीन फरवरी को यहां विज्ञान महाविद्यालय के मैदान में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ और ‘राजीव युवा मितान क्लब योजना’ की शुरुआत करेंगे.

‘सेवाग्राम’ और ‘छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति’ का भूमिपूजन

उन्होंने बताया कि साथ ही पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष महात्मा गांधी की स्मृतियों को संजोने के लिए नवा रायपुर में स्थापित किये जाने वाले ‘सेवाग्राम’ और ‘छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति’ का भूमिपूजन करेंगे. राज्य के सत्ताधारी दल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि राहुल गांधी बृहस्पतिवार को दोपहर 12 बजे विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे.

गांधीवादी विचारकों के साथ भोजन करेंगे राहुल गांधी

पार्टी नताओं के अनुसार, राहुल गांधी विमानतल से सीधे विज्ञान महाविद्यालय मैदान पहुंचेंगे तथा वहां आयोजित कार्यक्रम में योजनाओं की शुरुआत करेंगे एवं भूमिपूजन करेंगे. कांग्रेस नेताओं ने बताया राहुल गांधी कार्यक्रम स्थल में गांधीवादी विचारकों, भूमिहीन किसानों और मजदूरों के साथ दोपहर का भोजन भी करेंगे.

भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों को 6 हजार रुपये की मदद

उन्होंने बताया कि गांधी शाम 5:10 बजे पर विशेष विमान से नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगे. राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ के तहत ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार को तीन किश्तों में प्रति वर्ष 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जायेगी.

3.55 लाख लोगों के खाते में राहुल डालेंगे 2-2 हजार रुपये

उनके मुताबिक राहुल गांधी योजना की शुरुआत के अवसर पर इस योजना के तीन लाख 55 हजार हितग्राहियों के खाते में पहली किश्त के रूप में दो हजार रुपये की राशि जारी करेंगे. इस योजना के बजट में 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि गांधी कार्यक्रम के दौरान यहां नवा रायपुर में बनने वाले सेवाग्राम का भूमिपूजन भी करेंगे.

नवा रायपुर में ‘सेवाग्राम’ की होगी स्थापना

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृतियों को संजोने के लिए वर्धा के सेवाग्राम आश्रम की तर्ज पर नवा रायपुर में ‘सेवाग्राम’ की स्थापना आधुनिक भारत के तीर्थ के रूप में की जायेगी. उन्होंने बताया कि लोकसभा सांसद गांधी कार्यक्रम में माना स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के परिसर में नयी दिल्ली इंडिया गेट की तर्ज पर स्थापित की जाने वाली ‘छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति’ की आधारशिला रखेंगे. शहीदों के सम्मान में स्थापित की जा रही ‘छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति’ अनवरत प्रज्ज्वलित रहेगी.

छत्तीसगढ़ में स्थापित होंगे राजीव युवा मितान क्लब

छत्तीसगढ़ के युवाओं को संगठित कर उनकी ऊर्जा का उपयोग नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने में करने और उनमें नेतृत्व क्षमता के विकास के उद्देश्य से राजीव युवा मितान क्लब गठित किये जा रहे हैं, जिससे युवा इस क्लब में शामिल होकर रचनात्मक कार्यों से जुड़ सकें. इसके तहत राज्य में 13,269 राजीव युवा मितान क्लब गठित करने के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है.

15 से 40 साल के युवा होंगे सदस्य

प्रत्येक क्लब में 20 से 40 युवा शामिल होंगे. उनकी आयु 15 से 40 वर्ष के बीच होगी. इन क्लबों को हर तीन वर्ष में 25-25 हजार रुपये के की किस्त में वर्ष भर में एक लाख रुपये दिये जायेंगे. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी कार्यक्रम में इस योजना की भी शुरुआत करेंगे.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें