14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhattisgarh: मूर्ति विसर्जन करने जा रहे लोगों को कार ने कुचला, 1 की मौत, सीएम बोले- दोषियों को बख्शेंगे नहीं

Jashpur Incident छत्तीसगढ़ के जशपुर में शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा हुआ. यहां एक तेजगति कार ने मूर्ति विसर्जन करने जा रहे कई लोगों को कुचल दिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जबकि एक की मौत हो गई है. घायलों को रायगढ़ भेजा गया है.

Jashpur Incident छत्तीसगढ़ के जशपुर में शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा हुआ. यहां एक तेजगति कार ने मूर्ति विसर्जन करने जा रहे कई लोगों को कुचल दिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जबकि एक की मौत हो गई है. घायलों को रायगढ़ भेजा गया है. गुस्साए लोगों ने कार ड्राइवर की जमकर पिटाई की है. वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है.

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जशपुर की घटना बहुत दुखद ओर ह्दयविदारक है. दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रथमदृष्टया दोषी दिख रहे पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है. जांच के आदेश दे दिए गए हैं. कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा. सबके साथ न्याय होगा. ईश्वर दिवंगतजनों की आत्मा को शांति दे. वहीं, बताया जा रहा है कि जशपुर हादसा मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

इन सबके बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमण सिंह ने कहा कि पत्थलगांव की घटना दिल दहला देने वाली है. एक गांजा तस्कर की गाड़ी पीछे से आती है और विसर्जन के जुलूस को रौंदते हुए निकल जाती है. 16 लोग गंभीर रूप से घायल होते हैं और एक की मौत होती है. कोई पुलिसकर्मी वहां पर नहीं दिखता, जबकि वहां रूट डायवर्ट किया जाना चाहिए.

पूर्व सीएम ने कहा कि ये सीधा लापरवाही है. असामाजिक तत्वों का हौसला छत्तीसगढ़ में बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि सीएम लखीमपुर जा सकते हैं, तो यहां जाकर भी लोगों की पीड़ा सुननी चाहिए. मृतक परिवार को 50 लाख और घायलों को 10 लाख रुपये की राशि उपलब्ध कराएं. रमन सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक को तत्काल हटाया जाना चाहिए.

Also Read: अमेरिका के नेतृत्व में बुलाई गई 30 देशों की बैठक में रैंसमवेयर हमलों से मुकाबला का लिया गया संकल्प

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें