छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने 8 नक्सली को मार गिराया, एक जवान शहीद

chhattisgarh naxal encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ जारी है. नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने 8 नक्सली को मार गिराया है.

By Amitabh Kumar | June 15, 2024 11:48 AM
an image

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें आठ नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. जिले के माड़ में पिछले दो दिनों से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. नारायणपुर-कोंडागांव-कांकेर-दंतेवाड़ा डीआरजी, एसटीएफ और आईटीबीपी 53वीं बटालियन के बल संयुक्त अभियान में शामिल हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुठभेड़ में दो जवान घायल भी हुए हैं. अबूझमाड़ के कुतुल में मुठभेड़ अभी भी जारी है. बताया जा रहा है कि नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र के कुतुल, फरसाबेड़ा, कोड़तामेटा क्षेत्र में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई.

Read Also : Chhattisgarh: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को मार गिराया

एक पुलिस अधिकारी की ओर से मुठभेड़ को लेकर बताया गया कि अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में अब तक कुल 8 नक्सली मारे गए हैं जबकि ड्यूटी के दौरान एक जवान शहीद हो गया और दो जवान घायल हैं.

नक्सल विरोधी अभियान जारी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 12 जून को जिले के अबुझमाड़ क्षेत्र में स्थित कुतुल, फरसबेड़ा और कोड़तामेटा गांव के जंगल में नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया गया था. आज सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. पिछले दो दिनों में भी कई बार रुक-रुककर गोलीबारी हुई जिसका जवाब जवानों ने दिया.

सुरक्षाबल के तीन जवान घायल

इधर, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र में विस्फोट की अलग-अलग घटनाओं में सुरक्षाबलों के तीन जवान घायल हो गए जिसकी जानकारी पुलिस की ओर से दी गई है. खबरों की मानें तो, बस्तर क्षेत्र के नारायणपुर जिले में बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से आईटीबीपी के दो जवान घायल हो गए जबकि बीजापुर में प्रेशर बम में विस्फोट होने से सुरक्षाबल का एक जवान घायल हो गया.

Exit mobile version