Chhattisgarh Naxal Encounter : सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर

Chhattisgarh Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों ने 10 नक्सली को मार गिराया है.

By Amitabh Kumar | November 22, 2024 11:59 AM
an image

Chhattisgarh Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 10 नक्सली को ढेर कर दिया है. IG बस्तर पी सुंदरराज ने बताया कि दक्षिणी सुकमा में DRG के साथ मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए. INSAS, AK-47, SLR और कई अन्य हथियार बरामद किए गए हैं. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

पुलिस अधिकारी के हवाले से न्यूज एजेंसी पीटीआई ने खबर दी है कि जिले के दक्षिण क्षेत्र में कोंटा और किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली. इसके बाद जिला रिजर्व बल (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टीम को रवाना किया गया था. टीम जब भेज्जी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम, नागाराम और भंडारपदर गांव के जंगल-पहाड़ी में था तब डीआरजी के दल पर नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद जवानों ने की जवाबी कार्रवाई की.

Read Also : Chhattisgarh Naxals IED Blast: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक, IED विस्फोट में ITBP के दो जवान शहीद

इससे पूर्व 16 नवंबर को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर और कांकेर जिले की सीमा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को मार गिराया था.

Exit mobile version