Loading election data...

Chhattisgarh News: नारायणपुर और कांकेर में मुठभेड़, सात नक्सली ढेर

Chhattisgarh News: नारायणपुर और कांकेर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए हैं.

By Amitabh Kumar | April 30, 2024 1:53 PM

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में नारायणपुर और कांकेर जिलों की सीमा पर सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए हैं. पुलिस की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई है. इससे पहले मंगलवार सुबह खबर आई थी कि सूबे के नक्सल प्रभावित नारायणपुर और कांकेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है.

कहां हुई नक्सलियों के साथ मुठभेड़

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह से नारायणपुर और कांकेर जिले के सीमावर्ती इलाके के अबूझमाड़ क्षेत्र में ‘डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड’ (डीआरजी) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ़) के संयुक्त दल के जवानों तथा नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें नक्सलियों को नुकसान पहुंचा है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

Read Also : Chhattisgarh: ‘छत्तीसगढ़ जल्द नक्सल मुक्त होगा’, सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई पर गृह मंत्री शाह ने जताई खुशी

पुलिस अधिकारियों की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, सुरक्षाबल के सभी जवान सुरक्षित हैं. गौर हो कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में इस महीने की 16 तारीख को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को मार गिराया था.

आईजी बस्तर ने क्या कहा

आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने कहा कि आज नारायणपुर कांकेर सीमा क्षेत्र में अबूझमाड़ के जंगलों में डीआरजी नारायणपुर और एसटीएफ की टीम के साथ नक्सलियों से मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ स्थल से 2 महिलाओं सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. तलाशी अभियान जारी है.

सात शव बरामद

अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान सुबह लगभग छह बजे जब सुरक्षाबल के जवान टेकमेटा और काकूर गांव के मध्य जंगल में थे तब नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. मुठभेड़ के कुछ देर बाद सुरक्षाबलों ने जब घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां दो महिला नक्सलियों समेत सात नक्सलियों का शव बरामद किया गया.

Next Article

Exit mobile version