छत्तीसगढ़ में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के ठिकानों पर एसीबी का छापा

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह के 10 ठिकानों पर छापेमारी की गयी है. अधिकारियों ने इस छापेमारी की जानकारी देते हुए यह भी बताया कि सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी जिसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है. शिकायत के बाद सिंह के सरकारी आवास समेत लगभग 10 ठिकानों पर छापे की कार्रवाई शुरू हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2021 12:19 PM

छत्तीसगढ़ में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के ठिकानों पर छापेमारी की गयी है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने उनके कई ठिकानों पर छापा मारा है और उनसे पूछताछ भी की जा रही है.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह के 10 ठिकानों पर छापेमारी की गयी है. अधिकारियों ने इस छापेमारी की जानकारी देते हुए यह भी बताया कि सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी जिसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है. शिकायत के बाद सिंह के सरकारी आवास समेत लगभग 10 ठिकानों पर छापे की कार्रवाई शुरू हुई है.

Also Read: Corona Vaccine News Rules:अस्पताल को वैक्सीन लेने के लिए करना होगा इन नियमों का पालन

अभी छापेमारी का अभियान जारी है, उनके इन ठिकानों से क्या मिला, कितने की संपत्ति मिली इस संबंध में विस्तार से जानकारी तभी दी जा सकेगी जब यह कार्रवाई पूरी होगी. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासन के दौरान वह एसीबी के प्रमुख भी रहे. उन्हें पिछले साल जून में हटाया गया. सिंह के स्थान पर भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी आरिफ शेख को एसीबी का प्रमुख नियुक्त किया गया.

Also Read: मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ी, मेदांता अस्पताल में भर्ती

एडीजी जीपी सिंह भारतीय पुलिस सेवा के 1994 बैच के अधिकारी हैं . वर्तमान में वह राज्य पुलिस अकादमी के निदेशक हैं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सिंह एसीबी के प्रमुख भी रहे. राज्य सरकार ने उन्हें पिछले वर्ष जून माह में हटा दिया था. सिंह के स्थान पर भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी आरिफ शेख को एसीबी का प्रमुख नियुक्त किया गया है

Next Article

Exit mobile version