12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhattisgarh Train Accident: छत्तीसगढ़ में रेल हादसा, मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, देखें VIDEO

Chhattisgarh Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल मंडल में बड़ा रेल हादसा हुआ. जिसके बाद यातायात बाधित हो गया.

Chhattisgarh Train Accident: बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर खोंगसरा और भनवारटंक स्टेशनों के बीच सुबह 11 बजकर 11 बजे मिनट में एक मालगाड़ी अप लाइन में पटरी से उतर गई. मालगाड़ी कोयले से भरी हुई थी. जो बिलासपुर से कटनी की ओर रवाना हुई थी.

मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे

कोयले से भरी मालगाड़ी खोंगसरा और भनवारटंक स्टेशनों के बीच 20 डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना की सूचना मिलने के बाद रेल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Also Read: ED Raid : चिटफंड मामले में ED फिर हुई सक्रिय, कोलकाता में कई जगहों पर की छापेमारी

घटना के बाद कई ट्रेन को किया गया डायवर्ट

घटना के कारण इस मार्ग पर ट्रेन सेवा बाधित हो गई. कुछ यात्री गाड़ियों का रूट डायवर्ट कर गंतव्य के लिए रवाना किया गया. अधिकारियों ने बताया कि इस मार्ग पर चलने वाली पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग बिलासपुर–गोंदिया–जबलपुर–कटनी मुरवारा के रास्ते रवाना किया गया. इसी तरह एमसीटीएम (ऊधमपुर) एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग दुर्ग-गोंदिया– जबलपुर–कटनी मुरवारा के रास्ते रवाना किया गया.

रेलवे ने की सहायता केंद्र की स्थापना

अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए बिलासपुर, रायगढ़, अनूपपुर, शहडोल, उसलापुर, दुर्ग, रायपुर और गोंदिया जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर सहायता केंद्र की स्थापना की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें