सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने जांच के आदेश दे दिये हैं. जानकारी के अनुसार यह वीडियो सरगुजा जिले का है, जहां गांव के लोगों से यह कहा जा रहा है कि वे एक समुदाय विशेष से किसी भी तरह की खरीद बिक्री ना करें और उस समुदाय के विक्रेताओं का बहिष्कार करें.
वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और यह पता करने की कोशिश कर रही है कि वे कौन लोग हैं जो गांव के लोगों को इकट्ठा कर उनसे संकल्प करवा रहे थे.
-
वीडियो में कुछ लोग एक समुदाय का बहिष्कार करने के लिए कसम खिला रहे हैं
-
पुलिस अधीक्षक और उप-मंडल मजिस्ट्रेट ने गुरुवार को गांव का दौरा किया
-
नया साल मनाने के दौरान हुआ विवाद
सरगुजा के कलेक्टर संजीव झा ने बताया कि एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और उप-मंडल मजिस्ट्रेट ने गुरुवार को गांव का दौरा किया और निवासियों से बात की.
उन्होंने बताया कि वीडियो तब सामने आया जब इस सप्ताह यहां इलाके में सांप्रदायिक झड़प हुई. उन्होंने कहा कि नये साल के मौके पर कुछ लोगों में झड़प हुई थी जिसे कुछ लोग सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन किसी को इसकी इजाजत नहीं दी जायेगी.
सहायक पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बताया कि एक जनवरी को बलरामपुर जिले के आरा के ग्रामीणों ने नया साल मनाने के लिए कुंडी कला गांव का दौरा किया था उसी वक्त झड़प हुई थी.
चूंकि आरा के ग्रामीण एक विशेष समुदाय से थे और कुंडी कला गांव के लोग दूसरे समुदाय के इसलिए मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश जारी है.
पुलिस ने कहा है कि अभी तक उन आरोपियों की पहचान नहीं हो पायी जिन्होंने लोगों को मुसलमानों का बहिष्कार करने की कसम खिलाई और उनके खिलाफ नारेबाजी की. इस संबंध में पुलिस को शिकायत मिली है और वे जल्दी ही इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई करेंगे.