Loading election data...

Chhindwara Lok Sabha Election Result 2024: मध्य प्रदेश में कांग्रेस की एकमात्र सीट छिंदवाड़ा पर भी बीजेपी का कब्जा! नकुल नाथ हारे

Chhindwara Lok Sabha Election Result 2024: मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट हॉट सीट में शामिल है जो कांग्रेस का गढ़ रहा है. लेकिन अब यह कांग्रेस का गढ़ नहीं रहा. नकुल नाथ चुनाव हार गये हैं.

By Amitabh Kumar | June 4, 2024 6:45 PM
an image

Chhindwara Lok Sabha Election Result 2024: कांग्रेस को छिंदवाड़ा में सबसे बड़ा झटका लगा है. इस सीट से कांग्रेस की बुरी तरह हार हुई है. छिंदवाड़ा सीट में मुकाबला नकुल नाथ बनाम विवेक ‘बंटी’ साहू के बीच था. जिसमें साहू ने कांग्रेस उम्मीदवार नकुल नाथ को हार दिया है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ने वाले साहू ने इस लोकसभा चुनाव में मौजूदा सांसद नकुल नाथ को हरकर इतिहास रच दिया है. छिंदवाड़ा को 4 दशकों से अधिक समय से कांग्रेस के दिग्गज नेता और 9 बार के सांसद कमल नाथ का गढ़ माना जाता है और नकुल नाथ इसी दिग्गज के बेटे हैं.

Chhindwara lok sabha election result 2024: मध्य प्रदेश में कांग्रेस की एकमात्र सीट छिंदवाड़ा पर भी बीजेपी का कब्जा! नकुल नाथ हारे 2

छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीट में से एक है जो कांग्रेस के कब्जे में काफी दिनों से है. इस बार इस सीट से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. नकुलनाथ के सामने बहुजन समाज पार्टी से उमाकांत बंदेवार और बीजेपी से बंटी विवेक साहू चुनाव लड़ रहे हैं. यहां कुल 15 प्रत्याशी मैदान में हैं.

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा

मध्य प्रदेश की लोकसभा की 29 सीट है जिसमें से वर्तमान में 28 पर बीजेपी का कब्जा है. केवल प्रदेश की एक ही सीट ऐसी है जिसपर कांग्रेस काबिज है. जी हां…छिंदवाड़ा लोकसभा में कांग्रेस का कब्जा है जहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ सांसद हैं. कमलनाथ की बात करें तो वह छिंदवाड़ा से नौ बार सांसद रह चुके हैं. उनके इस राजनीतिक इतिहास से साफ जाहिर होता है कि उनका इलाके में कितना दबदबा है. पिछले 43 सालों से कमलनाथ छिंदवाड़ा की राजनीति से पूरे प्रदेश को साधने का काम कर रहे हैं.

केवल एक बार ही इस सीट से हारे कमलनाथ

साल 2018 की बात करें तो इस वर्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद छिंदवाड़ा से 2019 में विधानसभा का चुनाव लड़ा था. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहली बार छिंदवाड़ा से 1980 में लोकसभा के लिए चुने गये थे. 1997 में उपचुनाव में उनकी एकमात्र पराजय देखने को मिली थी. उन्होंने कई दफा इस लोकसभा सीट से जीत दर्ज की और इलाके में अपने दबदबा का लोहा मनवाया. लोकसभा चुनाव 2019 की बात करें तो इस चुनाव में बीजेपी मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटों में से 28 सीटें जीतने में सफल रही थी, लेकिन छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ ने 35 हजार से अधिक वोटों से अपने विरोधी उम्मीदवार को पटखनी दी थी.

Exit mobile version