नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि भारत में 100 करोड़ वैक्सीन की खुराक लगने पर जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जश्न मनाया है, उसी प्रकार उन्हें पेट्रोल-डीजल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंचने पर भी जश्न मनाना चाहिए.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने सोमवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने ट्वीट में लिखा है, ‘पीएम मोदी ने जिस तरह से वैक्सीन के 100 करोड़ डोज पूरा होने के अवसर अपने मंत्रियों का नेतृत्व किया, उसी तरह उन्हें अन्य शताब्दी मनाने में भी उदाहरण पेश करना चाहिए. कुछ हफ्ते पहले पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया था और अब डीजल 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया है.’ इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि जश्न मनाने का एक और अवसर है, क्योंकि गैस सिलेंडर की कीमत अब 1,000 रुपये को पार कर गई है.
बता दें कि बीते 22 अक्तूबर को भारत ने कोरोना महामारी के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान में इतिहास रचा है. नौ महीने के टीकाकरण अभियान के दौरान देश में 100 करोड़ से अधिक टीके की खुराक लगाई गई. सबसे बड़ी बात यह है कि केवल 278 दिन में भारत ने यह रिकॉर्ड बनाया है. वैक्सीनेशन के मामले में भारत से सिर्फ चीन पीछे है. इसके बाद, भारत से नीचे अमेरिका, रूस और ब्रिटेन चल रहा है. टीकाकरण अभियान में रिकॉर्ड कायम करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सरकारी स्तर पर जश्न मनाया गया, जिसमें लाल किले में सबसे बड़ा तिरंगा फहराया गया.
इसके साथ ही, देश के अधिकतर शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये लीटर के पार पहुंच गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 107.59 रुपये जबकि डीजल का दाम 96.32 रुपये प्रति लीटर है. कई शहरों में पेट्रोल 120 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया है जबकि डीजल की कीमत 104.38 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल का दाम 108.11 रुपये जबकि डीजल का दाम 99.43 रुपये लीटर है. वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 104.52 रुपये लीटर है तो डीजल 100.59 रुपये लीटर है.
Also Read:
Petrol Diesel Price Today: आज कितनी है पेट्रोल- डीजल की कीमत ? जानें अपने शहर का भाव
चौंकाने वाली बात यह भी है कि चालू अक्टूबर महीने में अब तक 20 बार से ज्यादा ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. सिर्फ तीन दिनों को छोड़ दें, तो हर दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. सिर्फ अक्टूबर में ही पेट्रोल 5.15 रुपये महंगा हो गया है. वहीं, डीजल का दाम भी 5 रुपये तक बढ़ गया है.