Corona : देश में कोरोना से निपटने की उपाय करने के बजाय पीएम मोदी कर रहे सार्क देशों से बातचीत- चिदंबरम

Congress नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने Corona Virus मुद्दे को लेकर prime minister नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. chidamramने कहा कि मोदी कोरोना पर पूरी दुनिय से बात करते हैं, लेकिन अपने ही राज्यों के CM से इसपर बात नहीं करते हैं.

By AvinishKumar Mishra | March 16, 2020 3:06 PM
an image

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने कोरोना वायरस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. चिदंबरम ने कहा कि मोदी कोरोना पर पूरी दुनिय से बात करते हैं, लेकिन अपने ही राज्यों के सीएम से इसपर बात नहीं करते हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं सार्क और अन्य देशों के साथ पीएम के वीडियो कॉन्फ्रेंस पर सवाल नहीं उठा रहा हूं, लेकिन कोरोना की तैयारी को लेकर उन्हें राज्यों के मुख्यमंत्री से भी बातचीत करनी चाहिये.

सरकार की तैयारियों पर उठाया सवाल- पी चिदंबरम ने कोरोना को लेकर सरकार की तैयारियों पर भी सवाल उठाया है. पी चिदंबरम ने कहा कि कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है, लेकिन सरकार इसपर कोई त्वरित एक्शन लेते नहीं दिख रही है.

कोरोना से जंग का ऐलान– कोरोना वायरस के खिलाफ पीएम मोदी ने आज एक बार फिर कई ट्वीट किये. उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग का ऐलान किया. उन्होंने लिखा, कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए सभी स्तरों पर विभिन्न प्राधिकरण मिलकर काम कर रहे हैं. कोविड-19 से निपटने के लिए हमारे डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मी कड़ी मेहनत कर रहे हैं, हम उनके योगदान की सराहना करते हैं.

सार्क में दिया एक करोड़ डॉलर का प्रस्ताव– इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिये संयुक्त रणनीति अपनाने की वकालत करते हुए रविवार को दक्षेस में कोविड-19 आपात कोष सृजित करने का प्रस्ताव किया था और कहा कि भारत इस कोष के लिये 1 करोड़ डॉलर की प्रारंभिक पेशकश से शुरुआत कर सकता है.

भारत में अब तक कोरोना से 115 पीड़ित- भारत में अब तक कोरोना वायरस के 115 संदिग्ध मरीज मिले हैं. वहीं इस वायरस के कारण दो लोगों की मौत हो गयी है. कई राज्यों ने कोरोना के प्रभावों को देखते हुए सभी सार्वजनिक जगहों को बंद रखने का ऐलान किया है.

Exit mobile version