CJI एसए बोबडे की मां के साथ बड़ा फ्रॉड, केयरटेकर ने की 2.5 करोड़ की ठगी

भारत के चीफ जस्टिस एसए बोबडे (Chief Justice of India S.A Bobde ) की मां के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. चीफ जस्टिस बोबडे की मां के साथ 2.5 करोड़ की ठगी हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2020 11:06 AM
an image

भारत के चीफ जस्टिस एसए बोबडे (Chief Justice of India S.A Bobde ) की मां के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. चीफ जस्टिस बोबडे की मां के साथ 2.5 करोड़ की ठगी हुई है. इस घटना के बाद नागपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रॉपर्टी केयरटेकर को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र की नागपुर में एसए बोबडे की पैतृक संपत्ति है. चीफ जस्टिस के इस पैतृक संपत्ति उनके मां के नाम पर है, जिसकी देखरेख केयरटेकर करता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीफ जस्टिस के इस पैतृक संपत्ति का देखरेख करने वाला केयरटेकर का नाम तापस घोष है. बताया जा रहा है कि तापस घोष ने जस्टिस बोबडे की मां से कथित तौर पर 2.5 करोड़ की धोखाधड़ी की है. वहीं तपस घोष को पुलिस ने मंगलवार रात को ही गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले को नागपुर पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) देख रही है.

Also Read: Kisan Andolan, Farmers Protest Live Updates: अब किसान देशभर के नेशनल हाइवे को जाम करने की तैयारी में, सरकार के सभी प्रस्ताव ठुकराये

बता दें कि केयरटेकर तापस घोष पिछले 10 साल से चीफ जस्टिस के इस पैतृक संपत्ति का देखरेख और वित्त मामलों को देख रहा था. आरोप है कि चीफ जस्टिस बोबडे की 90 वर्षीय मां के खराब स्वास्थ्य का फायदा उठा कर तापस घोष ने लॉन के भुगतान रसीदों में फर्जीवाड़ा किया. गौरतलब है कि चीफ जस्टिस के इस पैतृक संपत्ति पर शादी विवाह समेत अन्य समारोह का आयोजन होता है.

Exit mobile version