14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की जल्द होगी नियुक्ति, बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

भारत के नये चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बहुत जल्द उपयुक्त व्यक्ति की इस पद पर नियुक्ति की जायेगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यह जानकारी दी.

Rajnath Singh on Chief of Defence Staff: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि नये प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (Chief of Defence Staff) की नियुक्ति जल्द की जायेगी. इसके लिए प्रक्रिया जारी है. 8 दिसंबर 2021 को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS) जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद से सीडीएस का पद रिक्त है.

रक्षा मंत्री ने लांच की ‘अग्निपथ योजना’

रक्षा मंत्री (Defence Minister) ने सशस्त्र बलों में भर्ती (Recruitment in Security Forces) के लिए एक नयी ‘अग्निपथ योजना’ (Agnipath Scheme) शुरू करने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘सीडीएस की नियुक्ति जल्द की जायेगी. इसकी प्रक्रिया जारी है.’ इस महीने की शुरुआत में, सरकार ने शीर्ष पद पर नियुक्ति के संबंध में अधिसूचनाएं भी जारी की थीं.

Also Read: भारत में जल्द होगी नए CDS के नाम की घोषणा, सेवानिवृत्त और सेवारत दोनों अधिकारियों पर हो सकता है विचार

ये लोग बन सकेंगे देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ

इनके अनुसार, 62 वर्ष से कम आयु के कोई भी सेवारत या सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल (Serving or Retired Lt General) , एयर मार्शल (Air Marshal) और वाइस एडमिरल (Vice Admiral) प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) के पद के लिए पात्र होंगे. सेना, नौसेना और भारतीय वायु सेना अधिनियमों में किये गये संशोधन के अनुसार, सेना, नौसेना तथा भारतीय वायु सेना के सेवारत प्रमुखों के साथ-साथ तीन स्टार श्रेणी वाले अधिकारी भी सीडीएस बनने के पात्र हैं.

सीडीएस की नियुक्ति जल्द की जायेगी. इसकी प्रक्रिया जारी है.

राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

1 जनवरी 2020 को बिपिन रावत बने थे सीडीएस

गौरतलब है कि जनरल रावत ने एक जनवरी 2020 को देश के समग्र सैन्य कौशल को बढ़ाने के लिए देश के पहले सीडीएस के रूप में कार्यभार संभाला था.

Also Read: बिपिन रावत के बाद कौन होंगे देश के नये CDS ? नियुक्ति प्रक्रिया जल्द होगी शुरू, जनरल एमएम नरवणे प्रबल दावेदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें