13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑस्ट्रेलिया ने लाया ऐसा कानून, जिससे चीन के साथ बढ़ सकता है तनाव, जानें क्या है पूरा मामला

China-Australia tensions, Australia passes law ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने एक ऐसा बिल लेकर आया है जिसके बाद चीन के साथ तनाब बढ़ने की संभावना बढ़ गयी है. दरअसल ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने विदेशी देशों के साथ समझौतों को रद्द करने वाला बिल पारित किया.

ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने एक ऐसा बिल लेकर आया है जिसके बाद चीन के साथ तनाब बढ़ने की संभावना बढ़ गयी है. दरअसल ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने विदेशी देशों के साथ समझौतों को रद्द करने वाला बिल पारित किया.

चीनी मीडिया के अनुसार ऑस्ट्रेलिया को अगर लगता है कि विदेश नीति प्रभावित हो रही है, तो वो सभी समझौतों को रद्द कर सकता है. चीन ने पहले ही इसको लेकर चेतावनी दी थी. चीन ने ऑस्ट्रेलिया के साथ संबंध खराब होने के कारणों में एक कारण इस कानून को भी बताया था.

Also Read: Mystery Disease Andhra : इस वजह से आंध्र प्रदेश में फैल रही रहस्यमयी बीमारी, मरीजों के खून में मिले लेड और निकेल

पहले से ही खराब चल रहे हैं ऑस्ट्रेलिया और चीन के संबंध

ऑस्ट्रेलिया और चीन के बीच पहले से ही संबंध खराब चल रहे हैं. कोरोना संक्रमण को लेकर जब अमेरिका सहित कई देशों ने चीन पर निशाना साधा तो ऑस्ट्रेलिया ने भी महामारी की उत्पत्ति की स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग कर दी थी. जिसके बाद चीन बौखला गया था और अरबों डॉलर के ऑस्ट्रेलियाई निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया.

चीनी विदेश मंत्रालय के ट्वीट पर हुआ था बवाल

मालूम हो इससे पहले चीनी विदेश मंत्रालय के एक ट्वीट को लेकर ऑस्ट्रेलिया और चीन के बीच काफी बवाल हुआ था. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें कथित रूप से ऑस्ट्रेलियाई सैनिक अफगानी बच्चे की हत्या करते दिख रहा था. चीनी विदेश मंत्रालय के इस ट्वीट पर ऑस्ट्रेलिया ने नाराजगी जाहिर की थी और चीन से माफी मांगने को कहा था. हालांकि चीन ने माफी मांगन से साफ इनकार कर दिया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel