हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, LAC पर लगातार बढ़ा रहा सैन्‍य ताकत

भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) में मौजूदा तनाव को कम करने के लिए दोनों देशों के बीच लगातार वार्ता हो रही है. वहीं दूसरी ओर ड्रैगन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. एक ओर चीन सीमा पर अमन-चैन की बात कर रहा है, तो दूसरी ओर LAC पर अपनी सैन्‍य शक्‍ति को लगातार बढ़ा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2020 7:56 PM

नयी दिल्‍ली : भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) में मौजूदा तनाव को कम करने के लिए दोनों देशों के बीच लगातार वार्ता हो रही है. वहीं दूसरी ओर ड्रैगन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. एक ओर चीन सीमा पर अमन-चैन की बात कर रहा है, तो दूसरी ओर LAC पर अपनी सैन्‍य शक्‍ति को लगातार बढ़ा रहा है.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार चीनी सेना पूर्वी लद्दाख के एलएसी क्षेत्र पर अपनी सैन्‍य क्षमता लगातार बढ़ा रही है. खबर है चीन ने LAC पर 10 हजार से अधिक सैनिकों और भारी तोपों समेत अन्‍य सैन्‍य साजो सामान वहां तैनात किया है.

खबर है 15 जून की रात में दोनों देशों की सेना के बीच हुई हिंसक झड़प की घटना के बाद चीन गलवान में कुछ निर्माण भी कर लिया है. गौरतलब है कि हिंसक झड़प की घटना में 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे और 45 की संख्‍या में चीनी सैनिक भी मारे गये थे.

जानें, चीन-भारत राजनयिक वार्ता में क्‍या हुआ

चीन-भारत राजनयिक वार्ता के बाद विदेश मंत्रालय ने कहा, दोनों पक्षों ने पूर्वी लद्दाख में स्थिति सहित सीमावर्ती क्षेत्रों के घटनाक्रमों पर विस्तार से चर्चा की. भारतीय पक्ष ने पूर्वी लद्दाख में हुए हालिया घटनाक्रम पर अपनी चिंता से उन्हें अवगत कराया.

Also Read: कोरोना संकट के बीच मोदी कैबिनेट ने लिये कई बड़े फैसले, जानें क्‍या है खास

विदेश मंत्रालय ने बताया, चीन के साथ राजनयिक वार्ता के दौरान भारतीय पक्ष ने 15 जून को गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प का मुद्दा उठाया. विदेश मंत्रालय ने बताया, वार्ता में इसपर जोर दिया गया कि दोनों पक्ष वास्तविक नियंत्रण रेखा का पूरा-पूरा सम्मान करें. मौजूदा हालात के शांतिपूर्ण समाधान के लिए दोनों पक्षों के बीच राजनयिक और सैन्य स्तर पर संवाद बनाए रखने की सहमति बनी.

चीन-भारत सीमा पर अमन-चैन बनाकर रखना दोनों पक्षों के साझा हितों में : चीन

चीन और भारत को एक दूसरे का महत्वपूर्ण पड़ोसी बताते हुए चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन-भारत सीमा पर अमन-चैन बनाकर रखना दोनों पक्षों के साझा हितों में है और इसके लिए संयुक्त प्रयासों की जरूरत है. हालांकि चीन के विदेश और रक्षा मंत्रालयों ने अलग-अलग बयानों में बीजिंग के रुख को दोहराया कि पूर्वी लद्दाख में 15 जून को हुई दोनों देशों के सैनिकों की झड़प के लिए भारत जिम्मेदार है.

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल वू कियान ने कहा कि दोनों रक्षा मंत्री फोन पर बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा, दोनों पक्षों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में तनाव घटाने और शांति एवं स्थिरता बनाकर रखने पर गहन विचार-विमर्श के लिए 22 जून को दूसरी सैन्य स्तरीय वार्ता की थी.

Next Article

Exit mobile version