China Covid Surges: चीन में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों पर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ (CEO) अदार पूनावाला ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अदार पूनावाला ने कहा कि चीन में कोविड-19 संक्रमण से जुड़ी खबरें चिंता बढ़ाने वाली है, लेकिन हमें घबराने की जरूरत नहीं है.
एसआईआई के सीईओ अदार पूनावाला ने ट्वीट कर कहा कि चीन से आ रही संक्रमण के मामले बढ़ने की खबर चिंता का विषय है. लेकिन, हमारे बड़े पैमाने टीकाकरण और बेहतर रिकॉर्ड के मद्देनजर घबराने की जरूरत नहीं है. हमें भरोसा रखना चाहिए और भारत सरकार तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए. सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से नए कोविड पॉजिटिव मरीजों का सैंपल INSACOG लैब में भेजने के लिए कहा है. ताकि, वहां इस सैंपल का जिनोम सीक्वेंसिंग हो सके. साथ ही अगर कोरोना का कोई नया वैरिएंट पनपता है, तो उसे ट्रैक किया जा सके.
इससे पहले, अक्टूबर में अदार पूनावाला ने कहा था कि एसआईआई ने दिसंबर 2021 में टीके का उत्पादन बंद कर दिया था. उन्होंने बताया था कि उस वक्त उपलब्ध टीके में से करीब 10 करोड़ खुराकों की मियाद खत्म हो गई थी. बताते चलें कि कोरोना महामारी के दौरान पुणे में स्थित एसआईआई ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका की साझेदारी में कोविशील्ड वैक्सीन विकसित कर उसका उत्पादन किया था.
सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, पिछले सात दिनों में दुनियाभर में कोरोना के 3,632,109 केस सामने आए हैं. जापान में 1055578, दक्षिण कोरिया में 460,766, फ्रांस में 384184, ब्राजील में 284,200, अमेरिका में 272,075, जर्मनी में 223,227, हॉन्गकॉन्ग में 108577 और चीन के पड़ोसी ताइवान में 107381 केस मिले हैं. जापान में कोरोना से पिछले सात दिन में 1670 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा, अमेरिका में भी 1607 लोगों की मौत हुई है. वहीं, दक्षिण कोरिया में 335, फ्रांस में 747, ब्राजील में 973, जर्मनी में 868, हॉन्गकॉन्ग में 226, ताइवान में 203, इटली में 397 लोगों की मौत कोरोना से मौत हुई है.