19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत से तीन गुणा ज्यादा है चीन का रक्षा बजट, जानिए किस जंग की तैयारी कर रहा है ड्रैगन

चीन ने अपने रक्षा बजट में 7.1 फीसदी का इजाफा कर दिया है. बीते साल चीन ने अपने रक्षा बजट के लिए 209 अरब डॉलर की राशि मुकर्रर की थी. इस बार नये इजाफे के साथ उसका रक्षा बजट 230 अरब डॉलर पहुंच जाएगा. दरअसल, ड्रैगन ताकत बटोरने में लगा है. क्योंकि चीन की मंशा हमेशा से अपना विस्तार करने की रही है.

रूस और यूक्रेन के बीच जारी भीषण जंग के बीच पूरी दुनिया में युद्ध का खतरा मंडरा रहा है. इस कड़ी में चीन ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है. रिपोर्ट है कि चीन ने अपने रक्षा बजट में 7.1 फीसदी का इजाफा कर दिया है. बीते साल चीन ने अपने रक्षा बजट के लिए 209 अरब डॉलर की राशि मुकर्रर की थी. इस बार नये इजाफे के साथ उसका रक्षा बजट 230 अरब डॉलर पहुंच जाएगा.

गौरतलब है कि रूस के यूक्रेन पर हमले और नाटो की चुप्पी ने चीन की मंशा को बढ़ावा दिया है. जिसके बाद ड्रैगन ताकत बटोरने में लगा है. क्योंकि चीन की मंशा हमेशा से अपना विस्तार करने की रही है. वो लगातार ताइवान पर हमले की भी योजना बना रहा है. ताइवान के आकाश पर कई बार चीन ने अपनी ताकत का प्रदर्शन भी किया है. ऐसे में रूस के आक्रमण के बाद उसकी भी काफी मंशा बढ़ गई है.

बात करें चीन के रक्षा बजट की तो, सरकारी अखबार चाइना डेली के मुताबिक, नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) में आज यानी शनिवार को बजट का मसौदा पेश किया. जिसमें बताया गया कि, चीन की सरकार ने वित्त वर्ष 2022 के लिए 1.45 खरब युआन के रक्षा बजट का प्रस्ताव किया है जो पिछले साल के मुकाबले 7.1 प्रतिशत अधिक है. इन बेहिसाब पैसों से चीन नए नए हथियारों से लैस होगा.

वहीं, इस बढ़ोत्तरी के बाद चीन का रक्षा बजट भारत के रक्षा बजट से तीन गुणा बढ़ गया है. गौरतलब है कि भारत का रक्षा बजट फिलहाल 70 अरब डॉलर के आसपास है. जो कि चीन के मुकाबले काफी कम है. इस साल यानी 2022-23 में भारत ने कुल रक्षा बजट में 5.25 लाख करोड़ खर्च किया है. जबकि, साल 2021-22 में देश का कुल रक्षा बजट 4.78 लाख करोड़ था. हालांकि, भारत ने भी इस साल रक्षा बजट में इजाफा किया है, लेकिन चीन के मुकाबले यह काफी कम है.

वहीं, पिछले साल चीन का रक्षा बजट 200 अरब डॉलर से ज्यादा था. भारत की बढ़ रही ताकत, ताइवान पर हमला समेत एशिया में अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए चीन अपनी ताकत बढ़ाने में लगा हुआ है. इस कड़ी में वो हर साल अपने रक्षा बजट में इजाफा कर रहा है. गौरतलब है कि चीन को सबसे बड़ी चुनौती भारत से है, क्योंकि भारत के साथ लंबे समय से उसकी सीमा विवाद है.

भाषा इनपुट के साथ

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें