कोरोना संकट के बीच चीन ने की घटिया हरकत, भारत को भेजे 63000 खराब PPE किट
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि लगभग 63000 व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण पीपीई किट जो हाल ही में चीन से आए थे.वे मानदंडों को पूरा नहीं करते है. उस से पहले एक खबर आयी थी कि गुरूवार को चीन ने भारत को कुछ खराब गुणवत्ता वाले किट भेजे हैं जो अनुपयोगी पाए गए हैं. हालांकि, जो खेप गुणवत्ता परीक्षण में विफल रहे, उन्हें भारत में बड़ी निजी कंपनियों से दान के रूप में प्राप्त किया गया था.
नयी दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि लगभग 63000 व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण पीपीई किट जो हाल ही में चीन से आए थे.वे मानदंडों को पूरा नहीं करते है. उस से पहले एक खबर आयी थी कि गुरूवार को चीन ने भारत को कुछ खराब गुणवत्ता वाले किट भेजे हैं जो अनुपयोगी पाए गए हैं. हालांकि, जो खेप गुणवत्ता परीक्षण में विफल रहे, उन्हें भारत में बड़ी निजी कंपनियों से दान के रूप में प्राप्त किया गया था.
About 63,000 Personal protective equipment(PPE) kits which arrived from China recently did not fulfill the criteria: Health Ministry Sources pic.twitter.com/aTH2GR4my1
— ANI (@ANI) April 17, 2020
बता दें, चीन ने भारत को 1,70000 किट डोनेट कि गयी थी. जिसमें 50 हजार किट क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गयी. उस व्यक्ति ने बताया कि 30,000 और 10,000 किट्स के दो छोटे कंसाइनमेंट्स भी आए थे जो टेस्ट में फेल हो गए. ये किट्स डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन लेबोरेट्री ग्वालियर में टेस्ट की गईं थीं.
बता दें कि देश Coronavirus के बढ़ते मामलों के बीच शुक्रवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 13387 हो गयी है. जबकि मरने वालों की संख्या 437 पर पहुंच चुकी है. देश के चार शहरों में 60 फीसदी से अधिक लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हुई है.
पिछले 24 घंटे की बात करें तो इस वायरस से 27 लोगों ने दम तोड़ दिया है. हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक इस वायरस से 1514 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं, सरकार और आम लोगों की सक्रियता का परिणाम यह है कि देश में अब तक 2 लाख 86 हजार कोरोना संदिग्धों की जांच की जा चुकी है