लद्दाख में चीन ने बढ़ाई सैनिकों की संख्या,भारत ने भी दिया करारा जवाब
लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास चीनी और भारतीय सेना में तवान जारी है.अब खबर आ रही है कि गलवान घाटी में चीनी सेना ने लगभग 5 हजार से ज्यादा सैनिकों को उतार अपनी संख्या में बढ़ोत्तरी की है.चीन इसके जरिए संदेश देना चाहता है कि वह भारतीय सेना के साथ टकराव की स्थिति शीघ्र समाप्त करने के लिए बिलकुल भी तैयार नहीं है.
नयी दिल्ली : लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास चीनी और भारतीय सेना में तनाव जारी है.अब खबर आ रही है कि गलवान घाटी में चीनी सेना ने लगभग 5 हजार से ज्यादा सैनिकों को उतार अपनी संख्या में बढ़ोत्तरी की है.चीन इसके जरिए संदेश देना चाहता है कि वह भारतीय सेना के साथ टकराव की स्थिति शीघ्र समाप्त करने के लिए बिलकुल भी तैयार नहीं है.
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इसके जवाब में भारत ने भी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर एक्स्ट्रा फोर्स उतार दी है.इसके साथ ही निगरानी और गश्ती भी कड़ी कर दी है.भारत ने कहा था कि चीनी सेना भारतीय सैनिकों की गश्त में परेशानी उत्पन्न कर रही है और भारत ने हमेशा सीमा को लेकर दायित्वपूर्ण रवैया अपनाया है.
सूत्रों से पता चला है कि पूर्व लद्दाख के कई क्षेत्रों में कई वार चीनी सैनिकों द्वारा सीमा पार करने की खबर और दोनों सेनाओं के बीच कम से कम दो मौकों पर हाथापाई भी हुई है.सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है इसके साथ ही अपनी सैन्य ताकत भी बढ़ा रही है.
गौरतलब है कि चीन ने पैंगोंग सो झील के पास करीब 100 टेंट लगाए है.चीन ने सबसे ज्यादा गलवान घाटी में अपनी उपस्थिति बढ़ाई है.उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की कड़ी आपत्ति के बावजूद चीन क्षेत्र में बंकर बनाने के लिए आवश्यक मशीनें ला रहा है
चीन और भारतीय सेना के बढ़ते हुए तनाव को देखते हुए भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने लेह स्थित 14वीं कोर के मुख्यालय का शुक्रवार को दौरा किया और अधिकारियों के साथ सुरक्षा स्थिति की आकलन किया.