LAC Standoff: कहां चीन कर रहा है अवैध निर्माण? बढ़ी भारत और भूटान की टेंशन
LAC Standoff: चीन के साथ भारत का मई 2020 में गतिरोध शुरू हुआ था जो अभी भी जारी है. जो ताजा खबर सामने आ रही है उसके अनुसार भूटान के कुछ इलाके की सेटेलाइट तस्वीरें सामने आई है जिसमें चीन निर्माण कार्य करता नजर आ रहा है. जानें पूरी बात यहां
LAC Standoff : भारत और चीन के बीच सीमावर्ती इलाकों में तनाव जारी है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसे अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स ने प्रकाशित की है. जो खबरें सामने आ रही है उसके अनुसार, भूटान के कुछ इलाके की सेटेलाइट तस्वीरें सामने आई है. इन तस्वीरों में चीन निर्माण कार्य करता नजर आ रहा है. इस तस्वीर ने बीजिंग और थिंपू में तनाव बढ़ गया है. इस खबर ने नई दिल्ली की टेंशन भी बढ़ा दी है. यह तस्वीर औपचारिक रूप से अपनी सीमा का सीमांकन करने के लिए भूटान और चीन के बीच चल रही सीमा वार्ता के बीच आया है. तस्वीरें उत्तरी भूटान की जकारलुंग घाटी में थोड़ी दूरी पर एक बस्ती की है. इसमें 129 इमारतों और दूसरे एन्क्लेव में 62 इमारतों का निर्माण नजर आ रहा है. यह अरुणाचल प्रदेश के साथ भूटान की पूर्वी सीमा से 50 किलोमीटर दूर स्थित है.
मई 2020 में शुरू हुआ था गतिरोध
चीन की हरकतों पर भारत की पैनी नजर है. भारतीय सेना लद्दाख में पूरी तरह से मुस्तैद है. यहां वो आधुनिक हथियार और तकनीक के साथ मोर्चा संभाले हुए है. सेना के पास आर्टिलरी गन, स्वार्म ड्रोन सिस्टम जैसे हथियार हैं जो भारत के दुश्मनों को करारा जवाब देने का काम करेंगी. यही नहीं लंबी दूरी के रॉकेट, दूर से संचालित हवाई प्रणाली और उच्च तकनीक के वाहन सेना के के पास हैं. यदि आपको याद हो तो चीन के साथ भारत का मई 2020 में गतिरोध शुरू हुआ था जो अभी भी जारी है. एलएसी पर कई जगह दोनों देशों की सेनाओं के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी जिनमें से कुछ जगह बातचीत के द्वारा हल निकाला जा चुका है. द्विपक्षीय संबंधों को पटरी पर लाने के लिए बातचीत का सहारा लिया जा रहा है.
Also Read: ‘चीन और पाकिस्तान के लिए भारत तैयार’, नौसेना प्रमुख ने बताया क्यों बढ़ाई गई समुद्री सीमाओं की सुरक्षा
चीनी सीमा तक भारत ने सड़क तैयार कर ली है. इस संबंध में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कुछ महीने पहले जानकारी दी थी. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि एलएसी तक अब ऐसी सड़कें बन चुकी हैं, जिससे सैनिक हर मौसम में सीमा पर पहुंच सकते हैं.
Also Read: अब निकलेगा समस्या का समाधान! भारत और चीन फिर बातचीत को हुए तैयार