14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नए तरीके से भारतीयों को ठग रहा चीन, थोक भाव में गुजरात से खरीद कर दुबई भेजे जा रहे सिम कार्ड

साइबर क्राइम के जासूसों ने एक नए रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसमें जालसाज भारत में सक्रिय सिम कार्ड को दूसरे देशों में 'निर्यात' कर रहे हैं. इन कार्डों का उपयोग भारत में लोगों के बैंक खातों से पैसे निकालने के लिए किया जाता है.

वडोदरा: साइबर क्राइम के जासूसों ने एक नए रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसमें जालसाज भारत में सक्रिय सिम कार्ड को दूसरे देशों में ‘निर्यात’ कर रहे हैं. इन कार्डों का उपयोग भारत में लोगों के बैंक खातों से पैसे निकालने के लिए किया जाता है. एसीपी (साइबर क्राइम) हार्दिक मकाडिया ने बताया, “यह एक सुसंगठित रैकेट है जो यह सुनिश्चित करता है कि किंगपिन का कभी पता न चले, हमने इसका खुलासा तब किया जब हमने कुछ दिन पहले साइबर धोखाधड़ी मामले में एक संदिग्ध को पकड़ा था.” जांच में पता चला कि स्थानीय संदिग्ध या तो अपने परिचितों के आईडी प्रूफ या फर्जी पहचान पत्रों का इस्तेमाल कर थोक में सिम कार्ड खरीद रहे थे.

2,000 से 2,500 रुपये में दुबई में बिकता है भारतीय सिम 

इन कार्डों को रैकेट में शामिल लोग दुबई ले जाते हैं. प्रत्येक सिम कार्ड 2,000 रुपये से 2,500 रुपये के बीच कहीं भी बेचा जाता है. मकाडिया ने बताया, “एक बिचौलिया इन सिम कार्ड को दुबई में खरीदता है और जालसाजों को सप्लाई करता है. हमें पता चला है कि कुछ चीनी गिरोह इन सिम कार्ड को ऑनलाइन धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए खरीदते हैं.”

चीनी साइबर फ्रॉड गिरोह भारतीय सिम का करता है इस्तेमाल 

एक बार जब ये सिम कार्ड दुबई में चीनी गिरोहों तक पहुंच जाते हैं तो वे टेलीग्राम पर अलग-अलग खाते खोलते हैं और लोगों को मैसेज करना शुरू कर देते हैं. पीड़ितों को विभिन्न योजनाओं की पेशकश की जाती है और उनके निवेश पर आकर्षक रिटर्न का वादा किया जाता है. “भारत से प्राप्त सिम कार्ड का उपयोग बैंक खाते खोलने के लिए भी किया जाता है जिसका उपयोग पीड़ितों के बैंक खाते से निकाले गए पैसे को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है. यदि हम घोटाले का पता लगाने और बैंक खाते का पता लगाने में कामयाब होते हैं, तो खाते के रूप में जांच बंद हो जाती है.” फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर खोला गया है और जुड़ा हुआ सिम कार्ड किसी अनजान व्यक्ति के नाम पर है. “

वादोदर साइबर पुलिस ने एक को दबोचा 

वडोदरा साइबर क्राइम ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने हाल ही में दुबई में एक पाकिस्तानी महिला को 50 सिम कार्ड की आपूर्ति की थी. महिला ने सिम कार्ड का उपयोग करके टेलीग्राम खाते खोलने वाले चीनी गिरोहों को कार्ड बेचे. पुलिस ने कहा, “यहां तक कि अगर हम गिरोहों का पता लगाते हैं, तो उनके ठिकाने का पता लगाना और मामले को आधिकारिक तौर पर इंटरपोल के साथ उठाना मुश्किल है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें