‘चीन कर रहा है युद्ध की तैयारी’, भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन होने पर बोले राहुल गांधी

मैं इसलिए घूम रहा हूं क्योंकि भाजपा ने देश में नफरत फैला रखा है जिसे मिटाने के लिए यह यात्रा है. नफरत को लोगों के दिल से निकालना है. भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन होने पर देखें क्या बोल राहुल गांधी

By Amitabh Kumar | December 16, 2022 5:44 PM
an image

भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे हो गये हैं. इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि इस यात्रा से मुझे बहुत फर्क पड़ा. हम लाखों लोगों से इस दौरान मिले. लोगों ने मेरा खुले दिल से स्वागत किया. वे समझ सके कि ये चलकर आया है. हिंदुस्तान की जनता दिल से बोलती है. उन्होंने कहा कि बयानबाजी से हमें फर्क नहीं पड़ता है.

राहुल गांधी ने कहा कि पहले की राजनीति अलग थी. राजनेता जनता के बीच होते थे. आज ये अलग हो चुका है. जनता से राजनेता की दूरी हो गयी है. हम उस दूरी को कम करने का प्रयास कर रहा हूं. मैं पैदल जनता के बीच जा रहा हूं और मुझे उनका प्यार मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आज आम जनता की बात नहीं की जाती है. ये चिंता का विषय है.

चीन को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है. हमारी सरकार ये मानने को तैयार नहीं है.

कांग्रेस जा रही है जड़ की ओर

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमारी पार्टी जड़ की ओर जा रही है. ये जड़ जिस दिन जम गया. उस दिन कांग्रेस को कोई नहीं हरा सकता है. हमारी लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है. राजस्थान के हालात पर कांग्रेस नेता ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस को कोई दिक्कत नहीं है. राजस्थान में आसानी से चुनाव कांग्रेस जीतेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस गांधी की राह पर चलती है.

Also Read: राजस्थान: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 100 दिन हुए पूरे, दौसा से फिर राहुल गांधी की पदयात्रा जारी
भाजपा ने देश में नफरत फैलाया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं इसलिए घूम रहा हूं क्योंकि भाजपा ने देश में नफरत फैला रखा है जिसे मिटाने के लिए यह यात्रा है. नफरत को लोगों के दिल से निकालना है. देश में नफरत फैलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक अन्याय हो रहा है. देश में गिने चुने लोगों के पास सबकुछ है. ये सबको दिख रहा है कि करोड़ों लोगों के पास कुछ भी नहीं है. ये दूरियां मिटाने की जरूरत है.

राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें

-राहुल गांधी ने कहा कि आलोचकों को लगा कि राजस्थान में गुटबाजी के कारण ‘भारत जोड़ो यात्रा’ विफल हो जाएगी, लेकिन यहां इसे एक बड़ी सफलता मिली है.

-राहुल गांधी ने कहा कि हमने देखा कि सिर्फ पार्टी के कार्यकर्ता ही नहीं, बल्कि आम जनता भी कांग्रेस को बहुत प्यार करती है.

-राहुल गांधी ने कहा कि यदि हम अपने कार्यकर्ताओं का सदुपयोग करें, तो हम राजस्थान में कांग्रेस की भारी जीत सुनिश्चित कर सकेंगे.

-राहुल गांधी ने कहा कि यदि कुछ लोगों में भाजपा का मुकाबला करने का साहस नहीं है, तो उनका पार्टी छोड़ने के लिए स्वागत है; हमें कांग्रेस में विश्वास रखने वाले लोगों की जरूरत है.

-राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा को कांग्रेस ही हराने जा रही है. किसी को हमारी पार्टी को कम नहीं आंकना चाहिए.

-राहुल गांधी ने कहा कि मुझे लगता है कि सरकार चीन के खतरे को छिपाने की कोशिश कर रही है, चीन सिर्फ घुसपैठ की नहीं, बल्कि युद्ध की तैयारी कर रहा है.

Exit mobile version