पाकिस्तान पर मेहरबान चीन, भारत के साथ तनाव के बीच पाक के लिए लॉन्च किया एडवांस वॉरशिप
नयी दिल्ली : लद्दाख में एलएसी पर जारी तनाव (India China Dispute) के बीच चीन की पाकिस्तान के साथ नजदीकियां बढ़ी हैं. चीन की ओर से पाकिस्तान को लगातार हथियार सप्लाई किया जा रहा है. अब चीन के हुडॉन्ग-झॉन्गहुआ शिपयार्ड ने पाकिस्तानी नौसेना के लिए बनाया टाइप-054AP श्रेणी का मल्टिपर्पज स्टेल्थ फ्रीगेट भी लॉन्च कर दिया है. ये एडवांस वॉरशिप फ्रीगेट रेडार को चकमा देने में सक्षम है.
नयी दिल्ली : लद्दाख में एलएसी पर जारी तनाव (India China Dispute) के बीच चीन की पाकिस्तान के साथ नजदीकियां बढ़ी हैं. चीन की ओर से पाकिस्तान को लगातार हथियार सप्लाई किया जा रहा है. अब चीन के हुडॉन्ग-झॉन्गहुआ शिपयार्ड ने पाकिस्तानी नौसेना के लिए बनाया टाइप-054AP श्रेणी का मल्टिपर्पज स्टेल्थ फ्रीगेट भी लॉन्च कर दिया है. ये एडवांस वॉरशिप फ्रीगेट रेडार को चकमा देने में सक्षम है.
वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत के कड़े रुख से बौखलाया चीन भी भारत को टेंशन देने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है. बता दें कि पाकिस्तान के पास इस समय केवल 9 फ्रीगेट्स, 5 पनडुब्बी और 10 मिसाइल बोट और 3 माइनस्वीपर हैं. लेकिन चीन से मिल रहे वॉरशिप से पाकिस्तानी नौसेना को और ज्यादा ताकत मिलेगी.
बताया जा रहा है कि ये वॉरशिप 4000 समुद्री मील तक हमला कर सकते हैं और इन पर जमीन से हवा और सबमरीन रोधी मिसाइलें लगी हुई हैं. अनुमान है कि पाकिस्तान को ये हथियार 2021-23 के बीच मिल जायेंगे. चीनी मीडिया के मुताबिक, इससे पाकिस्तान की समुद्री ताकत दोगुनी हो जायेगी.
Also Read: India China News : ‘बातचीत विफल हुई तो सैन्य विकल्प मौजूद’- चीन सीमा विवाद पर बोले सीडीएस बिपिन रावत
पाकिस्तान के अधिकारियों ने कहा- टाइप-054ए/पी फ्रिगेट वॉरशिप चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नैवी (पीएलएएन) की बैकबोन माना जाता है. चीन और पाकिस्तान की ओर से अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 35 करोड़ डॉलर (करीब 25 अरब भारतीय रुपये) हो सकती है.
पाकिस्तान की नेवी ने कहा- इस जहाज के शामिल होने से भविष्य की चुनौतियों का जवाब दिया जा सकेगा. नेवी ने कहा चीन की सरकारी शिपयार्ड हुडोंग जोंगुआ ने Type-054AP वारशिप के लॉन्चिंग समारोह को आयोजन किया.
Posted by: Amlesh Nandan Sinha.