Loading election data...

कश्मीर मामले को लेकर चीन पहुंंचा पाक,भरे ड्रैगन के कान

इस बैठक में कुरैशी के प्रतिनिधिमंडल में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद भी शामिल थे. इन्होंने चेंगदू में वांग के साथ हुई वार्ता में कश्मीर मुद्दा भी उठाया और इस मामले में सहयोग की अपील की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2021 7:49 AM

चीन के सामने पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर का मुद्दा उठाया है और हस्तक्षेप की मांग की है. पाकिस्तान अपने जिगरी दोस्त के सामने कश्मीर का राग अलाप रहा है. पाकिस्तान ने चीन के सामने यह मुद्दा ऐसे समय में उठाया है जब चीन के नागरिक पर आतंकी हमला हुआ है. चीन के विदेश मंत्री वांग यी और शाह महमूद कुरैशी ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करने का शनिवार को संकल्प लिया है.

इस बातचीत के बाद एक साझा प्रेस रिलीज भी जारी किया गया है. जिसमें शांतिपूर्ण, स्थिर, सहयोगी एवं समृद्ध दक्षिण एशिया सभी देशों के साझा हित में है. इस बैठक में कुरैशी के प्रतिनिधिमंडल में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद भी शामिल थे. इन्होंने चेंगदू में वांग के साथ हुई वार्ता में कश्मीर मुद्दा भी उठाया और इस मामले में सहयोग की अपील की है.

Also Read: अब आतंकी ड्रोन से लड़ेंगे एंटी ड्रोन सिस्टम, जानें क्या है खासियत

इस पूरी बैठक के बाद पाकिस्तान ने भी प्रेस रिलीज जारी की है जिसमें कश्मीर को लेकर चीन के बयान का भी जिक्र है जिसमें चीन ने कहा, कश्मीर मुद्दा भारत और पाकिस्तान के बीच इतिहास से विवादित चला आ रहा है और इसका संयुक्त राष्ट्र के नियमों, सुरक्षा परिषद के संबंधित प्रस्तावों और द्विपक्षीय समझौतों के जरिए शांतिपूर्ण एवं उचित ढंग से समाधान निकाला जाना चाहिए.

चीन ने भारत पर सांकेतिक हमला करते हुए कहा, किसी भी एकतरफा कार्रवाई का विरोध करता है जो स्थिति को जटिल बनाता हो. कश्मीर के मुद्दे को लेकर पाकिस्तान कई देशों से मदद की अपील करता रहा है. भारत ने हर बार कश्मीर के मुद्दे पर स्पष्ट किया है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है.

Also Read:
7th Pay Commission : DA की बढ़ोतरी के बाद कितना मिलेगा आपको वेतन, यहां देखें कैलकुलेशन

ध्यान रहे कि आतंकी हमले में पाकिस्तान में चीन के 11 इंजीनियर की मौत हो गयी थी. इस पूरे मामले में चीन और पाकिस्तान की बैठक हुई थी इसी बैठक में चीन के सामने पाकिस्तान ने कश्मीर राग अलापा है.

Next Article

Exit mobile version