अफगानिस्तान को लेकर भारत में हो रही बैठक से चीन ने भी किया किनारा, ड्रैगन ने बताई ये वजह

अफगानिस्तान मुद्दे पर भारत की अगुवाई में हो रही बैठक से पाकिस्तान के बाद अब ड्रैहन ने भी किनारा कर लिया है. देश की राजधानी दिल्ली में हो रही बैठक में अब चीन हिस्सा नहीं लेगा. पाकिस्तान बैठक में हिस्सा लेने से पहले ही मना कर चुका है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2021 10:07 AM
  • अफगानिस्तान पर हो रही बैठक से चीन-पाक ने किया किनारा

  • भारत समेत आठ देशों के प्रतिनिधि अफगानिस्तान पर करेंगे बैठक

  • भारत बैठक में पाकिस्तान को दे सकता है कड़ा संदेश

अफगानिस्तान मुद्दे पर भारत की अगुवाई में हो रही बैठक से पाकिस्तान के बाद अब ड्रैहन ने भी किनारा कर लिया है. देश की राजधानी दिल्ली में हो रही बैठक में अब चीन हिस्सा नहीं लेगा. पाकिस्तान बैठक में हिस्सा लेने से पहले ही मना कर चुका है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि, चीन ने मीटिंग में शामिल नहीं होने की सूचना विदेश मंत्रालय को दे दी है. बता दें, इस बैठक की अध्यक्षता भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल करेंगे.

कई देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिलः गौरतलब है कि अफगानिस्तान की हालात को लेकर हो रही मीटिंग में रूस, ईरान, चीन, पाकिस्तान समेत ताजिकिस्तान, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, और तुर्कमेनिस्तान के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं. हालांकि अब चीन और पाकिस्तान ने बैठक से किनारा कर लिया है. सभी देशों के सुरक्षा अधिकारी आज दिल्ली आ रहे हैं.

बैठक में शामिल नहीं होने का चीन ने बताया ये कारणः भारत द्वारा आयोजित की जा रही बैठक में चीन शामिल नहीं हो रहा है. चीन ने भारत के विदेश मंत्रालय को इसी सूचना दे दी है. चीन ने कहा है कि व्यस्थता के कारण वो बैठक में शामिल नहीं हो रहा है. गौरतलब है कि इससे पहले अफगानिस्तान मसले पर रुस में हुई बैठक में ड्रैगन शामिल हुआ था.

भारत दे सकता है पाकिस्तान को कड़ा संदेशः भले ही बैठक से पाकिस्तान ने किनारा कर लिया हो. लेकिन अफगानिस्तान पर उसकी भारत विरोधी नीति किसी से छुपी नहीं है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि भारत बैठक में पाकिस्तान को कोई कड़ा संदेश दे सकता है. बता दें, पाकिस्तान अफगानिस्तान पर भारत के कामों पर हमेशा से रोड़ा अंटकाता रहा है.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version