Earthquake: चीन और गुजरात में भूकंप के जोरदार झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.9 और 4.2 दर्ज
चीन के अरल में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.9 मापी गयी है. भूकंप के झटकों के बाद यहां जानमाल को किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं हैं. EMSC की माने तो यह भूकंप शिनजियांग में अरल के 111 किमी दक्षिण पूर्व में आया था.
China Earthquake: चीन के अरल में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए हैं. रिक्टर स्केल में इस भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गयी है. चीन में आये इस भूकंप की जानकारी यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र ने दी. रिपोर्ट्स की मानें तो यह भूकंप अरल के 111 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में आया था. फिलहाल इस भूकंप की वजह से कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. समाचार एजेंसी ANI ने EMSC के हवाले से बताया कि- भूकंप चीन के समयानुसार सुबह के 05:49 बजे आया है, लेकिन इसकी वजह से कितने लोग प्रभावित हुए हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. बता दें आज केवल चीन में ही नहीं, बल्कि, भारत के गुजरात में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. इस भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गयी है.
चीन में भूकंप से पिछले साल भी हुई थी तबाही
बता दें चीन में पिछले साल भी काफी तीव्र भूकंप के झटके आये थे. भूकंप की वजह से 90 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि, 25 लोग लापता हो गए थे. पिछले साल आये इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.8 मापी गयी थी. इस शक्तिशाली भूकंप के झटके से सिचुआन प्रांत के सभी इमारतें हिल गयी थीं और इस भूकंप की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान गान्जे तिब्बती स्वयात्त क्षेत्र में देखा गया था. सिचुआन में इस तरह के झटके अक्सर महसूस किये जा सकते हैं. केवल यही नहीं साल 2022 के जून महीनै में भी यहां काफी तेज भूकंप के झटके महसूस किये गए थे.
किर्गिस्तान और पाकिस्तान में भी भूकंप के तेज झटके
चीन के साथ साथ किर्गिस्तान और पाकिस्तान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए हैं. रिपोर्ट्स की अगर माने तो किर्गिस्तान में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गयी जबकि पाकिस्तान में कल आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गयी थी. भूकंप के झटकों की वजह से किर्गिस्तान में किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. वहीं, रिपोर्ट्स की माने तो पाकिस्तान में भी भूकंप के झटकों की वजह से जानमाल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
कच्छ जिले में आज 4.2 तीव्रता का भूकंप
गुजरात के कच्छ जिले में आज 4.2 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. गांधीनगर स्थित आईएसआर ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि सुबह छह बजकर 38 मिनट पर 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए और इसका केंद्र कच्छ में दुधई गांव से 11 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में था. आईएसआर ने कहा कि इससे पहले, सुबह पांच बजकर 18 मिनट पर 3.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसका केंद्र जिले में खावड़ा गांव से 23 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व में था.
जनवरी 2001 में भी आया था विनाशकारी भूकंप
अहमदाबाद से लगभग 400 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कच्छ बहुत ही उच्च जोखिम वाले भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है और वहां नियमित रूप से कम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं. सौराष्ट्र क्षेत्र में स्थित इस जिले में जनवरी 2001 में विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें कम से कम 13,800 लोग मारे गए थे और 1.67 लाख अन्य घायल हुए थे. भूकंप से जिले के विभिन्न कस्बों और गांवों में संपत्ति को गंभीर नुकसान भी पहुंचा था. (भाषा इनपुट क्व साथ)