नयी दिल्ली : लद्दाख में भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद के बीच एक सैटेलाइट इमेज सामने आया है, जिसके आधार पर दावा किया जा रहा है कि चीन लद्दाख में घुसपैठ की तैयारी पिछले 1 साल से कर रहा था.
Detresfa ने जो सैटेलाइट की तसवीरें साझा की हैं, उसके अनुसार चीनी सेना पिछले साल से ही पैंगोंग शो झील के दक्षिण पूर्व में अपनी मोर्चाबंदी तेज कर दी थी. इसके अलावा अपने सैन्य ठिकानों का आधुनिकिकरण भी करना शुरू कर दिया था.
इसके अलावा भारी मात्रा में सैन्य साजोसमान भी भारतीय सीमा पर इक्टठा करना शुरू कर दिया था. सैटेलाइट तसवीरों के अनुसार चीन ने नागरी गुनसा एयरबेस पर लड़ाकू विमानों के परिचालन को भी तेज कर दिया है.
Archived & Recent Satellite data combined show possible #China PLA military infrastructure developments taking place from mid 2019, currently ongoing, in #RutogCounty, #Tibet approx 100kms south-east of #PangongTso #IndiaChinaFaceOff pic.twitter.com/TrAJ4WgvWE
— Damien Symon (@detresfa_) June 8, 2020
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारत ने सीमा पर अपने सैन्य अभ्यास को स्थगित कर दिया था. इसी का गलत फायदा उठाकर चीन ने तुरंत गलवान घाटी और पैंगोंग शो झील के करीब अपने सैनिकों की तैनाती शुरू कर दी थी. सूत्रों के हवाले से खबर है कि गलवान में करीब 3,400 और पैंगोंग झील के करीब 3,600 चीनी सैनिक तैनात हैं.
Also Read: VIDEO : चीन की दोहरी चाल, एक ओर दोस्ती का दिखावा, दूसरी ओर जारी है सीमा पर सेना का मूवमेंट
पाकिस्तान ने भी भारत के साथ करगिल में ऐसे ही तैयारी शुरू कर दी थी, जिसका परिणाम युद्ध के रूप में सामने आया. हालांकि करगिल में पाकिस्तान को भारत के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस बार चीन ने भी भारत के साथ कुछ वैसी ही तैयारी कर ली थी, लेकिन इस बार भारत ने चीन की चाल को कामयाब नहीं होने दिया और कोविड-19 प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए लेह में तैनात अपने सैनिकों तो तुरंत इलाके में भेज दिया.
चीनी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने एक वीडियो जारी किया था और उसके माध्यम से अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की. वीडियो के अनुसार चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने मध्य चीन के हुबेई प्रांत से चीन और भारत के बीच सीमा पर बख्तरबंद गाड़ियों के साथ युद्धाभ्यास किया. वीडियो में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैकड़ों सैनिकों को युद्धाभ्यास करते हुए साफ देखा जा सकता है. खबर के अनुसार चीनी सैनिकों को चीन-भारत सीमा तनाव के बीच मध्य चीन के हुबेई प्रांत से उत्तर-पश्चिमी, उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्र में युद्धाभ्यास करने में कुछ ही घंटे लगे. बताया जा रहा है कि चीन ने सैकड़ों बख्तरबंद वाहन, टैंक, तोप और मिसाइल ब्रिगेड को एक स्थान से दूसरे स्थान पर तैनात भी किया है.
Posted By : arbind kumar mishra