चीन के बारे में संसद में क्या बोल गये राहुल गांधी ? मोदी सरकार को किया खबरदार

Rahul Gandhi News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार को खबरदार किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की गलत विदेश नीतियों की वजह से भारत आज पूरी दुनिया में अलग-थलग पड़ चुका है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2022 6:44 AM
an image

Rahul Gandhi News: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर विपक्ष की ओर से चर्चा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार को खबरदार किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की गलत विदेश नीतियों की वजह से भारत आज पूरी दुनिया में अलग-थलग पड़ चुका है. चारों ओर से हम घिर गये हैं. चीन की सोच बहुत स्पष्ट है. संभल जाइए.

मोदी सरकार की वजह से चीन-पाकिस्तान एक हुए

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों की वजह से पाकिस्तान और चीन एक हो गये हैं, जो भारत के लिए बहुत बड़ी खतरे की घंटी है. कांग्रेस नेता ने लोकसभा में कहा कि मोदी सरकार ने विदेश नीति में भयंकर गलती की है, जिसकी वजह से देश के खिलाफ दो फ्रंट तैयार हो गये हैं. इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

सरकार किसी की नहीं सुनती

राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि चीन ने योजना बना ली है. आज नहीं तो कल वह कार्रवाई करेगा. इसके लिए मोदी सरकार जिम्मेदार होगी, क्योंकि वह किसी की नहीं सुनती. उन्होंने कहा कि सरकार ने कई मोर्चे पर गलत फैसले लिये हैं. इसकी वजह से चीन और पाकिस्तान एकजुट हुए. इसे कमतर करके आंकने की गलती न करें.

Also Read: पीएम मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ पर राहुल गांधी का वार- मेड इन इंडिया हो ही नहीं सकता, सरकार को दिये सुझाव

कई मोर्चा पर कमजोर हुआ भारत

कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत कई मोर्चे पर कमजोर हुआ है. इसलिए नेपाल, श्रीलंका, चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे देशों ने हमें घेरना शुरू कर दिया है. हमने डोकलाम और गलवान में देखा है कि चीन क्या कर रहा है. उसके पीछे एक खास रणनीति है. हमने रणनीतिक गलती की है. जम्मू-कश्मीर में बड़ी चूक सरकार से हुई है, यह देश के प्रति सबसे बड़ा अपराध है.

संस्कृतियों को नष्ट करने में जुटी भाजपा-संघ

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर भारत को बांटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर देश के मजबूत स्तंभों को कमजोर करने का आरोप लगाया. राहुल ने कहा कि भाजपा और संघ मिलकर संस्कृतियों को नष्ट करने में जुटे हुए हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

Exit mobile version