18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BRICS Summit: चीन 23-24 जून को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का करेगा आयोजन, PM मोदी वर्चुअल माध्यम से लेंगे भाग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 और 24 जून को चीन द्वारा आरयोजित 14वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से शिरकत करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) 23 और 24 जून को चीन द्वारा आरयोजित 14वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit) में वर्चुअल माध्यम से शिरकत करेंगे. विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (China President Xi Jinping) के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के अलावा 24 जून को मेहमान देशों के साथ वैश्विक विकास पर उच्च स्तरीय संवाद में भी भाग लेंगे.


मोदी, पुतिन और शी जिनपिंग साथ नजर आएंगे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो एवं दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के भी भाग लेने की उम्मीद है.

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन: इन मुद्दोें पर होगी चर्चा

शिखर सम्मेलन का विषय उच्च गुणवत्ता वाली ब्रिक्स साझेदारी को बढ़ावा देना, वैश्विक विकास के लिए एक नए युग की शुरुआत है. चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रिक्स देशों के नेता और ‘‘प्रासंगिक” उभरते बाजारों एवं विकासशील देशों के नेता 24 जून को बीजिंग में वैश्विक विकास पर उच्च स्तरीय वार्ता में भाग लेंगे, जिसकी मेजबानी शी करेंगे. उन्होंने कहा कि ‘‘टिकाऊ विकास के लिए 2030 के एजेंडा को संयुक्त रूप से लागू करने को लेकर नए युग के निर्माण के लिए वैश्विक विकास साझेदारी को बढ़ावा” देने के विषय पर डिजिटल तरीके से वार्ता आयोजित की जाएगी.

19 मई को विदेश मंत्री ने लिया भाग

इससे पहले, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 19 मई को अपने चीनी समकक्ष वांग यी के साथ ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की डिजिटल बैठक में भाग लिया था. चीन ने विदेश मंत्रियों के सम्मेलन के इतर कजाकिस्तान, सऊदी अरब, अर्जेंटीना, मिस्र, नाइजीरिया, सेनेगल, संयुक्त अरब अमीरात और थाईलैंड के विदेश मंत्रियों के साथ ‘ब्रिक्स प्लस’ की बैठक भी आयोजित की थी.

पीेेएम मोदी ने की थी 13वां ब्रिक्स की अध्यक्षता 

गौरतलब है कि साल 2021 में 13वां ब्रिक्स की मेजबानी भारत ने की थी. बैठक में ब्राजील, रूस, चीन, भारत और दक्षिण अफ्रीका देशों के साथ वर्चुअल माध्यम से वैश्विक विकास, आंतकवाद सहित डिजिटल और प्रौद्योगिकीय उपायों की चर्चा की गई थी. बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी.

(इनपुट- भाषा के साथ)

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढे़ं यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें