11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरुणाचल प्रदेश से लापता युवक को जल्द रिहा कर सकता है चीनी PLA, किरेण रिजिजू ने किया ट्‌वीट

गौरतलब है कि 19 साल का एक युवक मिराम तारोन 18 जनवरी से अरूणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले के जिदो गांव से वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास से लापता था.

गणतंत्र दिवस के मौके पर आज भारतीय सेना ने चीनी पीएलए के साथ हाॅटलाइन पर बात की. इस बातचीत में पीएलए ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और भारतीय युवक की रिहाई के संकेत दिये. चीनी सेना ने रिहाई की जगह का सुझाव दिया है. वे इस संबंध में जल्दी ही तारीख और समय की जानकारी देने वाले हैं. यह जानकारी केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट कर दी है.

मिराम तारोन 18 जनवरी से लापता है

गौरतलब है कि 19 साल का एक युवक मिराम तारोन 18 जनवरी से अरूणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले के जिदो गांव से वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास से लापता था. कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि उसे चीनी सैनिक अपने साथ लेकर गये हैं.

भाजपा सांसद ने दी थी जानकारी

युवक के लापता होने के बाद अरुणाचल प्रदेश के एक भाजपा सांसद गाओ ने ट्वीट कर आरोप लगाया था कि पीएलए ने भारत की ओर से तारोन का अपहरण कर लिया है.


Also Read: RRB-NTPC अभ्यर्थियों का गया में बवाल, ट्रेनों में लगाई आग, पथराव के बीच पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे
भारतीय सेना ने पीएलए से संपर्क किया

इसके बाद भारतीय सेना ने तुरंत चीनी पक्ष से संपर्क किया और व्यक्ति का पता लगाने और उसकी वापसी में मदद करने के लिए कहा. चीन के पीएलए ने बाद में पुष्टि की कि उन्होंने अपनी तरफ एक व्यक्ति पाया है और उसकी पहचान के लिए और विवरण का अनुरोध किया.

चीनी सेना ने रिहाई के संकेत दिये

भारतीय सेना ने चीनी पक्ष के साथ व्यक्तिगत विवरण और मिराम तारोन की तसवीर साझा की. आज लापता युवक के बारे में किरेण रिजिजू ने कहा कि दोनों पक्षों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर हॉटलाइन पर बात की और पीएलए ने उसकी रिहाई के लिए जगह का सुझाव दिया. रिजिजू ने कहा कि जबतक तारोम की रिहाई नहीं हो जाती है कोई भी प्रतिक्रिया देने में सावधानी बरतें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें