भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव अभी कम नहीं हुआ है. इसी बीच लद्दाख के चुमार -डेमचोक इलाके में चीन के एक सैनिक को पकड़ा गया. भारतीय सीमा में इस चीन को देखा गया जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इसे पकड़़ लिया. सुरक्षा बलों ने चीनी सैनिक से पूछताछ की. इस संबंध में उससे पूरी डिटेल ली गयी कि वह भारतीय सीमा में क्या कर रहा था ?
PLA soldier identified as Corporal Wang Ya Long apprehended in Demchok sector of Eastern Ladakh after he strayed across LAC. He has been provided medical assistance, food & warm clothes to protect him from vagaries of extreme altitude and harsh climatic conditions: Indian Army
— ANI (@ANI) October 19, 2020
भारतीय सेना ने इस संबंध में एक आधिकारिक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि भारतीय सीमा पर चीन का सैनिक पकड़ा गया है. पीएलए के सैनिक की पहचान कॉर्पोरल वांग या लॉन्ग के रूप में की गयी है. उसे कठोर जलवायु परिस्थितियों से बचाने के लिए चिकित्सा सहायता, भोजन और गर्म कपड़े दिये गये हैं.
चीनी सैनिक ने यह माना है कि वह गलती से भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया. इस संबंध में चीनी सीमा पर तैनात चीन के सैन्य अधिकारियों को भी जानकारी दी गयी. उन्हें बताया गया कि उनका एक सैनिक भारतीय सीमा पर पकड़ गया है. अब भारतीय सीमा में पकड़े गये चीनी सैनिक को तय प्रोटोकॉल के तहत चीनी सेना को वापस किया जायेगा.
कम नहीं हो रहा है तनाव
भारत और चीन के बीद सीमा को लेकर अब भी लगातार तनाव है. भारत ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है कि यह तनाव कम हो. अब उम्मीद जतायी जा रही है कि दोनों ही देशों के बीच सैन्य-कूटनीतिक वार्ता अगले सप्ताह आयोजित की जा सकती है. यह बैठक का आठवां दौर होगा. यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि सर्दियां आने वाली है. दोनों ही देशों की सेनाएं 1,597 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर शीतकालीन तैनाती के लिए तैयार हैं.
दोनों ही देशों ने लद्दाख सीमा विवाद को लेकर बातचीत के विकल्प को खुला रखा है. इससे पहले भी सीमा विवाद को लेकर दोनों देशों के बीच सैन्य कमांडर स्तर की बातचीत हो चुकी है. बातचीत का उद्देश्य किसी भी प्रकार के अक्रामक स्थिति को रोकना है. हालांकि चीनी पक्ष ने यह प्रस्ताव दिया है कि दोनों ही तरफ से सीमा पर सेना की तैनाती कम की जाये. पर भारत इसके लिए तैयार नहीं है क्योंकि इसका फायदा फिर चीन उठा सकता है.
तैयार है भारत
भारत अपनी मजबूत स्थिति को औऱ पुख्ता करने के लिए तैयारी कर रहा है. भारत ने ऊंचाई वाले इलाकों लिए वॉरफेयर किट और विंटर क्लोथ अमेरिका से खरीदे हैं. जो भारतीय सैनिकों को इन इलाकों में औऱ मजबूत बना रहे हैं. भारत का पैंगॉन्ग लेक के दक्षिण में 13 अहम चोटियों पर कब्जा है, जहां वे माइनस 25 डिग्री सेल्सियस टेम्परेचर में पूरी मुस्तैदी के साथ डटे हुए हैं.
Posted By – Pankaj Kumar Pathak