पीओके में दिखे चीनी सैनिक, गांवों और सीमा पर चौकियों का कर रहे सर्वेक्षण, भारतीय सेना अलर्ट
चीनी सेना के चार दर्जन जवान पिछले एक महीने से पीओके में नजर आ रहे हैं. ये जवान पीओके के केल, जुरा और लीपा सेक्टर में सर्वेक्षण कर रहे हैं. गौरतलब है कि ये वो सेक्टर हैं जहां से पाकिस्तान आतंकवादियों को भारतीय सीमा में घुसाने की कोशिश करता रहा है.
भारत के लिए पीओके से एक बड़ी खबर आयी है, जिसपर भारतीय सेना लगातार नजर बनाये हुए है. कश्मीर आब्जर्वर की रिपोर्ट के अनुसार चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जवान पीओके में गांवों का सर्वे कर रहे हैं साथ ही वे सीमा पर चौकियों का भी सर्वेक्षण कर रहे हैं.
सर्वेक्षण के पीछे के उद्देश्य और उनकी गतिविधियों पर भारतीय सेना की पैनी नजर है. कश्मीर आब्जर्वर ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है कि चीनी सेना के चार दर्जन जवान पिछले एक महीने से पीओके में नजर आ रहे हैं. ये जवान पीओके के केल, जुरा और लीपा सेक्टर में सर्वेक्षण कर रहे हैं. गौरतलब है कि ये वो सेक्टर हैं जहां से पाकिस्तान आतंकवादियों को भारतीय सीमा में घुसाने की कोशिश करता रहा है.
चीनी सैनिकों के साथ पाकिस्तानी सेना के जवान आईएसआई के अधिकारी और दुभाषिए भी देखे गये थे. ऐसा संभव है कि पाकिस्तान चीनी सैनिकों की मदद से नियंत्रण रेखा के किनारे बसे गांवों को आदर्श गांव बनाने की पहल करें, जिसका उपयोग नागरिक और सैनिक दोनों कर सकते हैं.
Also Read: बूस्टर डोज अभी नहीं, 30 नवंबर तक 90 प्रतिशत लोगों को सिंगल डोज देने का टारगेट : स्वास्थ्य मंत्रालय
हालांकि चीन पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर सर्वेक्षण कर रहा है तो निश्चित तौर पर इसमें उसका अपना कोई फायदा होगा. वह पाकिस्तान के इन गांवों को अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में इस्तेमाल कर सकता है. लेकिन पाकिस्तान और चीन की यह निकटता भारत के लिए सचेत होने का समय है, क्योंकि पाकिस्तान और चीन दोनों की नीयत जगजाहिर है.
Posted By : Rajneesh Anand