10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू की नम आंखों से विदाई

लद्दाख में चीन की सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. नम आंखों से परिवार और आस-पड़ोस के लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी.

सूर्यापेट (तेलंगाना) : लद्दाख में चीन की सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. नम आंखों से परिवार और आस-पड़ोस के लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी.

कर्नल की अंतिम यात्रा के दौरान लोगों ने अपने घरों की बॉलकनी में खड़े होकर ‘‘वंदे मातरम” और ‘‘संतोष बाबू अमर रहे” के नारे भी लगाए और फुलों की बारिश भी की. इस दौरान शहर की अधिकतर दुकाने बंद रही.

उनके पार्थिव शरीर को बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी से एक विशेष विमान में हैदराबाद के निकट स्थित हकीमपेट वायु सेना अड्डे लाया गया और देर रात उनके घर पहुंचाया गया. तेलंगाना के गवर्नर डॉ. तमिलिसाई सौंदरराजन, राज्य के मंत्री के.टी. रामाराव, मल्ल रेड्डी, जगदीश रेड्डी, साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनर, हैदराबाद सिटी पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमारंद ने वायु सेना अड्डे पर ही उन्हें श्रद्धांजलि दी थी.

Also Read: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का अस्थि विसर्जन गंगा में हुआ, बहन ने लिखा भावुक पोस्ट, कहा…

कर्नल का अंतिम संस्कार पारिवारिक जमीन पर ही किया. उनके पिता ने क्रियाकर्म किया. सेना ने उन्हें बंदूक की सलामी दी. कर्नल के परिवार में पत्नी, एक बेटी और एक बेटा है. गौरतलब है कि सोमवार रात पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के उनके समेत 20 सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे.

Posted By- Pankaj Kumar Pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें