Loading election data...

ब्रिटेन की टॉप इंजीनियर्स में पांच भारतीय मूल की, जानें क्या है उपलब्धियां

Chitra Srinivasan Ritu Garg and three other Indian origin woman among top engineers of Britain : लंदन : ‘यूके एटॉमिक एनर्जी अथॉरिटी' की चित्रा श्रीनिवासन सहित भारतीय मूल की पांच महिलाओं ने वर्ष 2020 के लिए ब्रिटेन की शीर्ष 50 महिला इंजीनियरों की सूची में जगह बनायी है. श्रीनिवासन, यूकेएईए की फ्यूजन रिसर्च लैब में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.

By Agency | June 24, 2020 1:26 PM

लंदन : ‘यूके एटॉमिक एनर्जी अथॉरिटी’ की चित्रा श्रीनिवासन सहित भारतीय मूल की पांच महिलाओं ने वर्ष 2020 के लिए ब्रिटेन की शीर्ष 50 महिला इंजीनियरों की सूची में जगह बनायी है. श्रीनिवासन, यूकेएईए की फ्यूजन रिसर्च लैब में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.

इनके अलावा ट्रांसपोर्ट इंजीनियर रितु गर्ग,भू-वैज्ञानिक इंजीनियर बरनाली घोष,, जलवायु परिवर्तन विशेषज्ञ अनुषा शाह और वरिष्ठ इंजीनियर कुसुम त्रिखा इस सूची में शामिल हैं. ‘महिला इंजीनियरिंग दिवस’ पर मंगलवार को इसकी घोषणा की गयी. इंजीनियरिंग जगत के विशेषज्ञों ने ही इन 50 महिलाओं का चयन किया है.

इसका उद्देश्य इंजीनियरिंग जगत में महिला कर्मियों को प्रोत्साहित करना है. हर साल ‘वीमेन इंजीनियरिंग सोसायटी’ द्वारा इसका आयोजन किया जाता है. चित्रा श्रीनिवासन यूके एटॉमिक एनर्जी अथॉरिटी में कार्यरत हैं और वे गरीबी मिटाने और पर्यावरण की सुरक्षा पर काम कर रही हैं. पर्यावरण की सुरक्षा के लिए ये ऐसे तकनीक के विकास पर काम कर रही हैं जहां जीरो कॉर्बन प्रोड्‌यूस हो.

रितु गर्ग सीनियर ट्रांसपोर्ट इंजीनियर हैं. इनकी टीम भी ब्रिटेन में जीरो कार्बन उत्सर्जन के लिए प्रयासरत है. डॉ बरनाली घोष सिविल इंजीनियर हैं, जिनका फोकस ऐसे इंफ्रास्टक्चर को तैयार करना है जो भूकंप के समय भी सुरक्षित रहे.

अनुषा शाह भी सिविल इंजीनियर हैं. इनका फोकस भी पर्यावरण संरक्षण है. इन्होंने क्लाइमेंट चेंज पर कई अवयरनेस कार्यक्रम भी चलाये हैं. ये नेट जीरो टारगेट को पूरा करना चाहती हैं और इसके लिए संस्थान को प्रोत्साहित करती हैं.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version