10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘चोर-चोर मौसेरे भाई’, अरविंद केजरीवाल पर स्मृति ईरानी का जोरदार हमला

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज पश्चिमी दिल्ली लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश की सेवा में 9 सफल वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया. इसमें उन्होंने केजरीवाल सरकार पर जोरदार हमला किया.

दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि मुझ से कहा गया कि जिस शीला दीक्षित की पार्टी को वे (अरविंद केजरीवाल) जेल में डालना चाह रहे थे उनसे आजकल दोस्ती करने की कोशिश की जा रही है. हिंदी में एक कहावत याद आ रही है, ‘चोर-चोर मौसेरे भाई’… अब कौन किस का मौसरा भाई वह मैं नहीं जानती….

‘आयुष्मान भारत’ योजना को स्वीकार क्यों नहीं कर रहे केजरीवाल

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि यदि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता से प्यार है तो दिल्ली के गरीबों के लिए केंद्र की ‘आयुष्मान भारत’ योजना को स्वीकार क्यों नहीं कर रहे हैं. केजरीवाल ने 40 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करके अपने लिए एक ‘शीश महल’ बनवाया लेकिन उन्होंने ‘आयुष्मान भारत’ का लाभ गरीब लोगों को नहीं लेने दिया. गरीब जनता को पांच लाख का लाभ नहीं लेने दिया. गरीब जनता को मोदी सरकार की योजना का लाभ नहीं लेने दिया.

फ्री का वैक्सिनेशन मोदी ने करवाया

स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि दिल्ली के लोगों को फ्री का वैक्सिनेशन मोदी ने करवाया और वाहवाही लूटने केजरीवाल आ गया. हद तो तब हो गयी जब दिल्ली की जनता को कोरोना काल में मुफ्त राशन मोदी ने दिलवाया और अपने लिए इश्तिहार केजरीवाल ने लगवाया. आज मैं चुनौती देती हूं केजरीवाल को कि जनता के बीच आकर स्वीकार करें…यदि उनमें हिम्मत है तो…केंद्र की मोदी सरकार ने दिल्ली के लोगों के लिए मुफ्त का अनाज भेजा है. केजरीवाल जी सामने आकर बता दें कि उसमें से कितना खर्च उनकी सरकार ने उठाया है.

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज पश्चिमी दिल्ली लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश की सेवा में 9 सफल वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस अवसर पर भाजपा दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर हमलावर नजर आयी.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel