देश में क्रिसमस का जश्न, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, वीडियो शेयर किया

Christmas Celebration In Country : क्रिसमस के मौके पर देश भर में जश्न का माहौल है और पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने एक्स पर पोस्ट करके बधाई संदेश दिया है.

By Rajneesh Anand | December 25, 2024 1:55 PM

Christmas Celebration In Country : देश भर में क्रिसमस की धूम के बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी है. पीएम मोदी ने अपने संदेश में लिखा है- आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं.


Christmas Celebration In Country : पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो

प्रभु यीशु मसीह की शिक्षाएं सभी को शांति और समृद्धि का मार्ग दिखाएं. प्रधानमंत्री ने इस मैसेज के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वे प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिवस समारोह में शिरकत करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में पीएम मोदी ने यीशु मसीह के सामने शीश झुकाया और क्रिसमस कैरोल का आनंद उठाया. राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा है- सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं! यह विशेष दिन हमें ईसा मसीह की प्रेम, दया और करुणा की शाश्वत शिक्षाओं की याद दिलाता है. इस अवसर पर समाज में समानता कायम करें और एक बेहतर समाज के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ें.

देश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


Christmas Celebration In Country : देश भर के चर्च में विशेष प्रार्थना

क्रिसमस के मौके पर देश भर में जश्न का माहौल और देर रात से ही विभिन्न चर्चों में प्रार्थनाएं आयोजित की जा रही हैं. जश्न में डूबे लोग सड़कों पर सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं, वहीं घरों और चर्चों में विशेष सजावट किया गया है. 25 दिसंबर को प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिवस मनाया जाता है और विशेष प्रार्थना की जाती है.

Also Read : Weather Today : हिमाचल प्रदेश में भयंकर बर्फबारी, शिमला-मनाली में व्हाइट क्रिसमस, 4 की मौत

Next Article

Exit mobile version