Omicron Fear: क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न हुआ फीका, हरियाणा में दोनों डोज नहीं ली, तो होगी परेशानी
Omicron Fear: वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली है, तो हरियाणा में सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पायेंगे. यात्रा भी नहीं कर पायेंगे. हरियाणा सरकार ने ओमिक्रॉन को रोकने के लिए ये कड़ा फैसला लिया है.
चंडीगढ़: कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों और खतरों (Omicron Fear) को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने कोरोना की तीसरी लहर से पहले सख्त प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर दी है.
हरियाणा सरकार ने कहा है कि कोरोना की जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली है, उन्हें सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बुधवार को यह जानकारी दी.
हरियाणा में अभी तक ओमिक्रॉन का कोई केस सामने नहीं आया है. बावजूद इसके, एहतियात के तौर पर सरकार ने अभी से सख्ती बरतनी शुरू कर दी है, ताकि कोरोना का संक्रमण फिर से न फैल जाये.
हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने कहा है कि राज्य में कोरोना के नये वैरिएंट के संक्रमण की अब तक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सरकार कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. यही वजह है कि पहले से सख्त कदम उठाये जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि हरियाणा में अब तक वैक्सीन की 3 करोड़ से डोज लोगों को लगायी जा चुकी है. आंकड़े बताते हैं कि 19 दिसंबर तक राज्य में 3,11,86,292 वैक्सीन की डोज लोगों को दी जा चुकी है.
उल्लेखनीय है कि देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. 12 राज्यों में 200 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे ज्यादा 54-54 ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले सामने आये हैं.
Till now, no Omicron case detected in Haryana. The state govt is geared to combat the spread of Omicron variant and also to deal with any surge in the number of COVID cases.3,11,86,292 vaccine doses administered till Dec 19 in the State: State Health Minister Anil Vij
(file pic) pic.twitter.com/UPtMYzGXMB
— ANI (@ANI) December 22, 2021
तेलंगाना में 20, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15, गुजरात में 14, उत्तर प्रदेश में 2, आंध्रप्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में 1-1 व्यक्ति में ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. मंगलवार तक 200 लोग संक्रमित हुए थे, जिनमें से 77 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. 123 लोग अब भी संक्रमित हैं.
हरियाणा के बाद दिल्ली सरकार भी हुई सख्त
हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली की सरकार ने भी कड़े फैसले लेने शुरू कर दिये हैं. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की सरकार ने क्रिसमस और न्यू ईयर पर भीड़ को रोकने के निर्देश दिये हैं. कहा है कि किसी भी कार्यक्रम में कार्यक्रम स्थल की क्षमता से 50 फीसदी लोग ही वहां शिरकत कर सकेंगे. शादी-विवाह में 200 से ज्यादा लोगों के शामिल होने पर रोक लगा दी गयी है.
Posted By: Mithilesh Jha
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.