19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10th 12th Board Result Declared : उत्तराखंड और ओड़िशा के छात्रों का रिजल्ट जारी, यहां देखें

उत्तराखंड और ओड़िशा के विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बेहद खास रहा है. उत्तराखंड के दसवीं और 12 वीं दोनों का रिजल्ट आ गया है.

उत्तराखंड और ओड़िशा के विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बेहद खास रहा है. उत्तराखंड के दसवीं और 12 वीं दोनों का रिजल्ट आ गया है. परीक्षार्थी अपना परिणाम देखने के लिए यूबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं जो ubse.uk.gov.in है.

ओड़िशा के साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थियों का इंतजार भी आज खत्म हो गया. ओड़िशा के छात्र अगर परिणाम देखना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. कोरोना संक्रमण की वजह से कई जगहों पर इस बार वैकल्पिक सुविधा को अपनाया गया है. छात्रों को उनके पिछले प्रदर्शन के आधार पर नंबर दिया गया है. अगर विद्यार्थी इस नंबर से खुश नहीं है तो वह बाद में परीक्षा दे सकते हैं.

कैसा रहा उत्तराखंड का रिजल्ट
Also Read: UP Vidhan Sabha chunav 2022: हिंदुत्व जीत का मंत्र ? सपा बनायेगी परशुराम की मूर्ति,बसपा करा रही है पुजा

10 के रिजल्ट में 6768 विद्यार्थियों ने पहला स्थान प्राप्त किया है. 45589 परीक्षार्थी दूसरे स्थान पर रहे हैं. 99.09 फीसद विद्यार्थियों ने यह परीक्षा पास कर ली है. 10 वीं की परीक्षा में 1,47,725 विद्यार्थी शामिल थे जिसमे से 1,46,386 विद्यार्थी शामिल हुए हैं.

साल 2020 में दसवीं में कल 76.91 प्रतिशत था जाहिर है कि इस बार का रिजल्ट बेहतर है. उत्तराखंड की 12 वीं की परीक्षा में कुल 1,21,705 छात्र शामिल हुए जिनमें से 1.21,171 छात्रों ने परीक्षा पास कर ली. इस बार भी 12 वीं की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों ने इस बार 99.71 प्रतिशत के साथ उत्तराखं की 12 वीं की रिजल्ट में लड़कों को पीछे छोड़ दिया है.

ओड़िशा के विद्यार्थियों का रिजल्ट

ओड़िशा के 12 वीं का रिजल्ट बगैर परीक्षा आयोजित किया जारी किया गया है. छात्रों के प्रदर्शन का अनुमान वैकल्पिक मूल्यांकन के जरिये किया गया है. नयी मूल्यांकन योजना के अनुसार, छात्रों को कक्षा 10, 11 और 12 की आंतरिक परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर अंक दिए गये हैं.

Also Read: अमेरिका की चेतावनी डेल्‍टा वेरिएंट बेहद खतरनाक, वैक्सीन ले चुके लोगों को भी बना सकती है शिकार
कैसे देख सकते हैं अपना रिजल्ट

अगर आप अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं, तो आपको उस बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आधिकारिक वेबसाइट में आपको होम पेज पर ही रिजल्ट का पॉप अप या स्क्रालर नजर आयेगा. उस पर क्लिक करते ही एक अलग पेज खुल जायेगा. इस पेज पर आपको, अपना रोल नंबर और रोल कोड डालना होगा. इसके बाद स्क्रीन पर आपका परिणाम आ जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें